विज्ञापन

AKTU में बीटेक की काउंसलिंग इस तारीख से होगी शुरू, JEE Main, CUET यूजी के साथ 12वीं पास को भी मौका

एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत बीटेक और बीआर्क की काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन 7 चरणों में किया जाएगा. जिसमें से दो स्पेशल होंगे. किस चरण में क्या होगा आइए इस आर्टिकल में आगे विस्तार से जानते हैं.

AKTU में बीटेक की काउंसलिंग इस तारीख से होगी शुरू, JEE Main, CUET यूजी के साथ 12वीं पास को भी मौका
प्रविधिक विवि के अनुसार, पहले चरण में सीट कंफर्मेशन शुल्क 30 जुलाई से 01 अगस्त तक जमा करना होगा.

B.TECH admission 2025 : एकेटीयू में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दोबारा से प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि यह शेड्यूल एकेटीयू से संबंद्ध 300 से ज्यादा निजी व राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए जारी किया गया है. जिसे अभ्यर्थी एकेटीयू की वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2025 के लिंक पर जाकर देख सकते हैं. एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत बीटेक और बीआर्क की काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन 7 चरणों में किया जाएगा. जिसमें से दो स्पेशल होंगे. किस चरण में क्या होगा आइए इस आर्टिकल में आगे विस्तार से जानते हैं.

NORCET 9 Notifications 2025 : AIIMS में एक और बंपर भर्ती, BSC नर्सिंग वाले इस डायरेक्ट लिंक पर जाकर कर सकते हैं अप्लाई

पहले 4 चरण में क्या होगा

पहले 4 चरण की काउंसलिंग जेईई मेंस की मेरिट के आधार पर होगी, जबकि 5वें चरण में इंटरनल स्लाइडिंग का विकल्प होगा. 

सातवें और छठे चरण में

  • वहीं, छठे और सातवें चरण में नए सिरे से पंजीकरण किए जाएंगे.  इसमें जेईई मेंस, सीयूईटी यूजी और इंटर पास अभ्यर्थियों को पंजीकरण और काउंसलिंग का मौका दिया जाएगा.
  • कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के मुताबिक, पहले चरण की ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉक करने की प्रोसेस 24 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगी. 
  • प्रविधिक विवि के अनुसार, पहले चरण में सीट कंफर्मेशन शुल्क 30 जुलाई से 01 अगस्त तक जमा करना होगा और ऑनलाइन फ्रीज या फ्लोट का विकल्प भी 30 जुलाई से 01 अगस्त तक देना होगा.
  • वहीं, दूसरे चरण में चॉइस फिलिंग (Choice Filling) दो से तीन अगस्त और सीट अलॉटमेंट 5 अगस्त को होगा. अभ्यर्थी ऑनलाइन फ्रीज या फ्लोट का विकल्प 5 से 7 अगस्त तक देंगे. 
  • सीट कंफर्मेशन फीस व ऑनलाइन सीट विड्रॉ भी 5 से 7 अगस्त तक होगी. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी को संस्थान की वेबसाइट पर जाएं. 

तीसरे चरण की Choice Filling होगी अगस्त में

  • आपको बता दें कि तीसरे चरण की च्वॉइस फिलिंग 8 से 9 अगस्त तक होगी, जिसमें 11 अगस्त को सीट अलॉटमेंट होगा. सीट कंफर्मेशन फीस 11 से 12 अगस्त तक देनी होगी. 
  • ऑनलाइन सीट विड्रा 11 से 12 अगस्त तक होगी और चौथे चरण में यानी 13 अगस्त को सभी सीटें ऑटो फ्रीज हो जाएंगी.
  • 13 से 15 अगस्त तक शुल्क जमा करना होगा, जबकि सीट विड्रा 13 से 21 अगस्त तक कर सकेंगे. 
  • 18 से 21 अगस्त के बीच फिजिकल रिपोर्टिंग होगी.
  • पांचवे चरण में खाली सीटों पर इंटरनल स्लाइडिंग का विकल्प होगा.

खाली सीटों के लिए काउंसलिंग दो चरण में

  • काउंसलिंग के पांच चरण पूरे होने के बाद सरकारी संस्थानों की रिक्त सीटों के लिए दो चरण की स्पेशल काउंसलिंग होगी.
  • छठे चरण यानी स्पेशल राउंड वन की खाली सीटों के लिए 2 चरणों की स्पेशल काउंसलिंग होगी. 
  • छठे चरण यानी स्पेशल राउंड वन काउंसलिंग के लिए 24 अगस्त तक पंजीकरण होंगे. 
  • 23 से 26 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग और 27 अगस्त को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा.
  • ऐसे ही सातवें चरण यानी स्पेशल राउंड टू के लिए 28 से 30 अगस्त तक पंजीकरण और 28 अगस्त से 01 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. 
  • 02 सितंबर को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com