
Manabadi AP Inter 1st Year Results 2025: बोर्ड परीक्षाओं के खत्म होते ही बोर्ड रिजल्ट 2025 का सीजन चालू हो गया है. बिहार बोर्ड ने तो 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी भी कर दिया है और अब बारी यूपी, पंजाब, एपी बोर्ड रिजल्ट की है. बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) जल्द ही एपी इंटर रिजल्ट 2025 की घोषणा करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस महीने के मध्य में एपी इंटर रिजल्ट 2025 के जारी होने की उम्मीद है. बीआईईएपी 1st ईयर और 2nd ईयर के परिणाम की घोषणा होने पर आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर जांच और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके साथ ही स्टूडेंट NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज पर भी चेक कर सकते हैं.
शेड्यूल के मुताबिक एपी इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 1 मार्च, 2025 को शुरू हुई थीं और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं 3 मार्च, 2025 को शुरू हुई थीं. प्रथम वर्ष की परीक्षा 19 मार्च को और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 20 मार्च, 2025 को समाप्त हुई. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं मॉर्डन लैंग्वेज पेपर और जियोग्राफी के पेपर के साथ समाप्त हुई थी.
IGNOU June TEE 2025: इग्नू ने जून टीईई असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई
पिछले दो साल से रिजल्ट अप्रैल में
पिछले दो वर्षों से बीआईईएपी द्वारा प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम अप्रैल में घोषित किए जाते हैं. साल 2024 में एपी इंटर के परिणाम 12 अप्रैल को घोषित किए गए और 2023 में परिणाम 26 अप्रैल को घोषित किए गए. इससे पहले 2022 में एपी इंटर के परिणाम 22 जून को, 2021 में 23 जुलाई को और 2020 में 12 जून को घोषित किए गए थे.
एपी इंटर रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to Check AP Inter Result 2025
सबसे पहले स्टूडेंट BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर AP Inter Results 2025 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.
आपका AP Intermediate Result स्कोर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
AP Inter Results की मार्कशीट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं