
PSEB Punjab Board Class 5th, 8th Result 2025 Date and Time: पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, मोहाली (PSEB) जल्द ही पंजाब बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2025 जारी करेगा. पास्ट ट्रेंड के अनुसार पीएसईबी, पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट अप्रैल फर्स्ट विक में जारी करेगा. जारी होने के बाद परीक्षा दे चुके छात्र पीएसईबी कक्षा 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. चेक करने के लिए स्टूडेंट को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. हालांकि बोर्ड ने अब तक पंजाब बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2025 डेट ऑफ टाइम पर कोई अपडेट नहीं दी है.
JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा आज सुबह 9 बजे से शुरू, शिफ्ट 1 में बीई, बीटेक पेपर
पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक लाने होंगे. हालांकि पीएसईबी कक्षा 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2025 में ग्रेडिंग सिस्टम है. इस आधार पर अगर किसी स्टूडेंट को >90 से <=100 अंक मिले तो उसे A+ ग्रेड, >80 से<=90 अंक रेंज पर A ग्रेड, >70 से<=80 मार्क्स रेंज होने पर B+,>60 से <=70 अंक होने पर B, >50 से <=60 अंक होने पर C+,>40 से <=50 अंक होने पर C और >01 से <=40 अंक होने पर D ग्रेड दिया जाएगा.
फरवरी-मार्च में हुई थी परीक्षा
पंजाब बोर्ड द्वारा पीएसईबी कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा 2025 का आयोजन फरवरी-मार्च महीने में किया गया है. पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा 7 मार्च से 13 मार्च तक हुई थी, जबकि पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी से 7 मार्च 2025 के बीच किया गया था.
IGNOU June TEE 2025: इग्नू ने जून टीईई असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाई
5वीं में 99.84 और 8वीं में 98.31 प्रतिशत पास रहें
पिछले साल पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा में 99.84 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे. पीएसईबी 5वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 99.81% और लड़कियों का 99.86% रहा था. 2024 में पंजाब बोर्ड कक्षा 5वीं की परीक्षा में कुल 3,06,438 छात्र शामिल हुए थे. वहीं पिछले साल पीएसईबी 8वीं परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 98.31 प्रतिशत रहा था. इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 97.84 प्रतिशत, लड़कियों का 98.83 और ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 93.75 प्रतिशत रहा था. पिछले साल 2 लाख 91 हजार से अधिक बच्चों ने पंजाब बोर्ड 8वीं की परीक्षा दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं