विज्ञापन

AP SSC 10th Result 2025: एपी एसएससी 10वीं रिजल्ट घोषित, 81.14 प्रतिशत छात्र पास, डायरेक्ट लिंक 

AP SSC 10th Result 2025: एपी एसएससी 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस साल एपी 10वीं की परीक्षा में कुल 81.14 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं.

AP SSC 10th Result 2025: एपी एसएससी 10वीं रिजल्ट घोषित, 81.14 प्रतिशत छात्र पास, डायरेक्ट लिंक 
AP SSC 10th Result 2025: एपी एसएससी 10वीं रिजल्ट घोषित, 81.14 प्रतिशत छात्र पा,
नई दिल्ली:

AP SSC 10th Result 2025 Declared: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE), आंध्र प्रदेश द्वारा आज, 23 अप्रैल को एपी एसएससी 10वीं का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. एपी एसएससी 10वीं रिजल्ट की घोषणा आज सुबह 10 बजे की गई है. इस साल एपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 81.14 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. आंकड़ों की बात करें तो इस साल एपी एसएससी 10वीं की बोर्ड परीक्षा 6,14,459 छात्रों ने दी थी, जिसमें 4,98,585 पास हुए हैं. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bse.ap.gov.in और https://results.bse.ap.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. स्टूडेंट  NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज से भी स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

AP SSC Class 10th Result 2025: डायरेक्ट लिंक

एपी कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 की जांच करने के लिए स्टूडेंट को अपने एपी एसएससी रोल नंबर का उपयोग करना होगा. एपी 10वीं कक्षा का रिजल्ट SMS और डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध है. स्टूडेंट को एपी एसएससी 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट और सर्टिफिकेट अपेन संबंधित स्कूलों से कलेक्ट करना होगा. 

CBSE Result 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट डेट एंड टाइम लेटेस्ट अपडेट

1,680 स्कूलों ने 100% रिजल्ट हासिल किए

आंध्र प्रदेश के 1,680 स्कूलों ने 100% परिणाम दर्ज किए हैं, जैसा कि राज्य के शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में घोषित किया है. इस साल, परीक्षा देने वाले 614,459 छात्रों में से 498,585 सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए, जिसके परिणामस्वरूप कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.14% रहा.

एपी एसएससी 10वीं रिजल्ट इन वेबसाइट के साथ WhatsApp पर उपलब्ध

  1. http://bse.ap.gov.in

  2. http://results.bse.ap.gov.in

  3. https://ndtv.in/education/results

WhatsApp (Mana Mitra): 95523 00009 पर “Hi” भेजें
LEAP मोबाइल ऐप

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे मई में, लेकिन तारीख तय नहीं, जाने लेटेस्ट अपडेट

एपी एसएससी रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How To Check AP SSC Results 2025 

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://results.bse.ap.gov.in पर जाएं. 

  • इसके बाद AP SSC results 2025 लिंक पर क्लिक करें. 

  • यहां स्टूडेंट अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें.  

  • ऐसा करने पर एपी 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  •  भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर सहेजें.

राज्य के शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

तेलुगु देशम पार्टी के जनरल सेक्रेटरी और शिक्षा मंत्री लोकेशन नारा ने एक्स परअपने पोस्ट में कहा कि पार्वतीपुरम मान्यम जिले ने 93.90% उत्तीर्ण दर के साथ सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है और 1,680 स्कूलों ने 100% परिणाम प्राप्त किए हैं. उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को मेरी हार्दिक बधाई. जो सफल नहीं हुए, वे निराश न हों - जीवन दूसरा मौका देता है.

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त, रिजल्ट डेट और टाइम पर लेटेस्ट अपडेट

कब होगीं सप्लीमेंट्री परीक्षा

एपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख भी जारी की है. एपी एसएससी 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 19 से 28 मई, 2025 तक आयोजित की जाएंगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: