विज्ञापन

KVS Admissions 2025: केवी के बालवाटिका 2 और कक्षा 2 में एडमिशन के लिए ऑफलाइन पंजीकरण कल से शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल

KVS Admissions 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में बालवाटिक-1, बालवाटिका-3 और पहली क्लास के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होते ही बालवाटिका 2 और कक्षा 2 में एडमिशन के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण कल से शुरू करेगा. 

KVS Admissions 2025: केवी के बालवाटिका 2 और कक्षा 2 में एडमिशन के लिए ऑफलाइन पंजीकरण कल से शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल
KVS Admissions 2025: केवी के बालवाटिका 2 और कक्षा 2 में एडमिशन के लिए ऑफलाइन पंजीकरण कल से शुरू
Education Result
नई दिल्ली:

KVS  Balvatika 2 and Class 1 Registration: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में बालवाटिक-1, बालवाटिका-3 और पहली क्लास के लिए पंजीकरण प्रक्रिया मार्च में खत्म हो चुकी है. केवी ने 27 मार्च को क्लास 1st के लिए लॉटरी रिजल्ट जारी किया है. साथ ही साथ केवीएस बालवाटिका 1 और 3 फर्स्ट प्रोविजनल एडमिशन लिस्ट भी जारी की है. केवीएस एडमिशन 2025 अलॉटमेंट स्टेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट balvatika.kvs.gov.in से चेक किया जा सकता है. ताजा खबर है कि केवी कल, 2 अप्रैल से बालवाटिका 2 और कक्षा 2 के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण शुरू करेगा. केवीएस एडमिशन शेड्यूल (KVS) के अनुसार, बालवाटिका -2 और कक्षा 2 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अप्रैल है.

Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, कक्षा 5 की परीक्षाएं 7 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक

केवीएस ऑफिशियल नोटिस के अनुसार यदि आरटीई, एससी, एसटी और ओबीसी (एनसीएल) श्रेणियों के तहत बालवाटिका-1, बालवाटिका-3 और कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं हुए, तो ऑफ़लाइन पंजीकरण के लिए दूसरी अधिसूचना 7 अप्रैल को जारी की जाएगी. इन श्रेणियों के लिए केवीएस 2025 पंजीकरण 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक खुला रहेगा. अंतिम प्रवेश सूची 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक अपलोड की जाएगी.

KVS Admission 2025 Schedule: कब होंगे एडमिशन

केवीएस बालवाटिका -2 और कक्षा 2 में प्रवेश के लिए पहली प्रोविजनल लिस्ट 17 अप्रैल को जारी की जाएगी. इसके बाद 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रवेश प्रक्रिया होगी. कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं में केवीएस प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून है. हालांकि, अगर सीटें खाली रहती हैं, तो उपायुक्त 31 जुलाई तक प्रवेश को मंजूरी देने का अधिकार रखते हैं. केवीएस में प्रति कक्षा 40 छात्रों की निर्धारित सीमा.

CBSE बोर्ड का बड़ा ऐलान, अब 'डमी स्कूल' के छात्र नहीं दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा 

KVS Admission 2025: उम्र सीमा

बालवाटिका -1 के लिए बच्चे की उम्र 3 से 4 साल, वहीं बालवाटिका-2 के लिए बच्चे की उम्र 4 से 5 साल और बालवाटिका-3 के लिए बच्चे की उम्र 5 से 6 साल होनी चाहिए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: