
Andhra Pradesh Board 10th Result: आंध्र प्रदेश बोर्ड से क्लास 10वीं का रिजल्ट 23 अप्रैल को जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई जानकारी आदि दर्ज करने की जरूरत होगी. आंध्र प्रदेश 12वीं का रिजल्ट (AP SSC Result 2025) का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है. परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा.
आंध्र प्रदेश बोर्ड की ओर से सत्र 2024-25 सत्र की परीक्षा 17 मार्च से 31 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. इस साल 10वीं की परीक्षा राज्यभर से 6.5 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम में भाग लिया था.
इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से चेक करें रिजल्ट
- छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब मांगी गई जानकारी जैसे हॉल टिकट नंबर दर्ज कर अपने परिणाम देख सकते हैं.
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
आंध्र प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा. टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा.पिछले साल की पास प्रतिशत की बात करें तो 10वीं की परीक्षा में कुल 86.69 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की थी. लड़कों का पास प्रतिशत 84.32 फीसदी दर्ज किया गया था वहीं 89.16 फीसदी लड़कियों ने सफलता प्राप्त की थी.
ये भी पढ़ें-JEE Advanced Mock Test: जेईई एडवांस्ड मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव, रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं