Assam Jobs: राज्य में एक लाख नौकरियां देने की अपनी पहल के तहत, असम सरकार ने घोषणा की है कि 12,000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 22 सितंबर, 2022 तक पूरी कर ली जाएगी. यह घोषणा असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा की गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार 22 सितंबर तक 12,000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी कर लेगी. उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को एक कार्यक्रम में सरकार के विभिन्न विभागों में 12 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.
एजुकेशन से जुड़ी अन्य न्यूज़ पढ़ें
शर्मा ने कहा, 'एक लाख नौकरियों के लिए जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने के हमारे प्रयास के तहत, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज हमने 12,000 पदों पर भर्ती पूरी करने का फैसला किया है.
पीटीआई के रिपोर्ट के अनुसार इन 12,000 पदों में गृह विभाग में 5,200 कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर तथा लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में 256 सहायक अभियंता शामिल हैं. अन्य भर्तियां पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में थीं.
In our concerted push to complete one lakh jobs at earliest, glad to share that today we've decided to complete recruitment for 12,000 posts on Sept 22, 2022. Having completed 30,000 recruitements in May, this will take total recruitments so far to 42,000.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 1, 2022
Our youth, our pride! pic.twitter.com/3fHncWPyGP
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि, एक लाख नौकरियों को जल्द से जल्द पूरा करने के हमारे ठोस प्रयास में, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज हमने 22 सितंबर, 2022 को 12,000 पदों पर भर्ती पूरी करने का फैसला किया है. मई में 30,000 भर्तियां पूरी करने के बाद, अब तक कुल भर्तियां 42,000 हो जाएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं