World Cup 2019, ENG vs BAN: बांग्लादेश के लिए इंग्लैंड की चुनौती तोड़ना बहुत ही ज्यादा मुश्किल

World Cup 2019, ENG vs BAN: बांग्लादेश के लिए इंग्लैंड की चुनौती तोड़ना बहुत ही ज्यादा मुश्किल

Eng vs Ban: बांग्लादेश के लिए आर्चर को झेलना बहुत ही मुश्किल होगा

खास बातें

  • इंग्लैंड की गेंदबाजी का मुख्य दारोमदार युवा जोफ्रा आर्चर पर
  • जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ
  • सौम्य सरकार, मुश्फीकुर और शाकिब बांग्लादेश की बैटिंग की धुरी
कार्डिफ :

आईसीसी विश्व कप-2019 (World Cup 2019) के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार झेलने वाली मेजबान इंग्लैंड को शनिवार को बांग्लादेश (ENG v BAN) का सामना करना है. इंग्लैंड इस मैच में एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी और यही ख्वाहिश बांग्लादेश की भी होगी. अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश (#BANvENG #BANvsENG) दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी. दोनों टीमें हार खाकर इस मैच में आ रही हैं और जीत के लिए बेसब्र हैं, ऐसे में मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है. लेकिन एक बात साफ है कि हार के बावजूद इंग्लैंड की चुनौती को तोड़ना बांग्लादेश के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल साबित होगा. 

यह भी पढ़ें: 'कुछ अलग से' सर्फराज अहमद टीम इंडिया से 'आर्मी कैप' का बदला लेना चाहते थे 16 जून को, लेकिन...

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की गेंदबाजी विफल रही थी और पाकिस्तान ने बोर्ड पर 348 रन टांग दिए थे. पाकिस्तान ने जिस तरह से वापसी की थी, उसी तरह की वापसी करने का दम बांग्लादेश रखती है. दक्षिण अफ्रीका को मात दे उसने बता दिया है कि वह इस विश्व कप में कमजोर नहीं है और बड़ा स्कोर करने का माद्दा भी रखती है.  तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम और शाकिब-अल-हसन बांग्लादेश की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी हैं। इंग्लैंड ने अगर इन्हें सस्ते में पवेलियन में बैठा दिया तो उसका काम आसान हो जाएगा. न्यूजीलैंड के गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेाबाजों को रोकने में कामयाब रहे थे, इस बात से इंग्लैंड को प्रेरणा मिल सकती है. 


यह भी पढ़ें: धोनी नहीं पहन सकेंगे लोगो वाले दस्ताने, इस वजह से आईसीसी ने बोर्ड का अनुरोध ठुकराया

इंग्लैंड की गेंदबाजी का मुख्य दारोमदार युवा जोफ्रा आर्चर पर होगा. उनसे उम्मीद की जाएगी कि वह शुरुआत में विकेट झटक कर बांग्लादेश को कमजोर कर दें. क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट और मार्क वुड पर भी यही जिम्मेदारी होगी. मध्य क्रम में लेग स्पिनर आदिल राशिद और मोइन अली पर जिम्मेदारी होगी. मेजबान इंग्लैंड की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी है. पाकिस्तान के खिलाफ हालांकि अहम समय पर वह बिखर गई थी और करीब आकर मैच हार गई थी लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि इंग्लैंड का मजबूत बल्लेबाजी क्रम बिखर जाए. इस टीम में बड़े से बड़े स्कोर को हासिल करने का माद्दा है और इस बात को यह टीम काफी बार साबित कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: इस बड़ी वजह से टीम इंडिया ने खलील अहमद को छोड़कर बाकी प्रैक्टिस तेज गेंदबाजों को भारत भेजा

जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की सालमी जोड़ी मौजूदा दौर की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी है. मध्य क्रम में टीम के पास जोए रूट और कप्तान इयोन मोर्गन हैं जो संभलकर भी खेल सकते हैं और वक्त आने पर एक्सीलेटर पर पैर रख रनगति को आगे बढ़ा सकते हैं. इन चारों के बाद भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी खत्म नहीं होती. बेन स्टोक्स, जोस बटलर और मोइन अली जैसे बल्लेबाज उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं. बांग्लादेश को अगर इंग्लैंड को कमजोर करना है तो उसे लगातार विकेट लेते रहने होंगे. शुरुआत में यह जिम्मेदारी मुस्तिफजुर रहमान, कप्तान मशरफे मुर्तजा पर होगी दो मध्य क्रम में शाकिब और मेहदी हसन मिराज को यह काम करना होगा. दोनों ही टीमें इन संभावित खिलाड़ियों से चुनी जाएंगी:- 

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जाएद, महामदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब-अल-हसन, मेहेदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर) और मोहम्मद मिथुन.

VIDEO:  वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले रवि शास्त्री और विराट कोहली. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स और मार्क वुड