तूफानी 174 रन जमाने के बाद 'पापा पुजारा' को देख खुशी से उछल पड़ी बेटी, रिएक्शन ने जीता दिल- Video

Pujara’s daughter Video won heart: चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) ने रॉयल वनडे कप में लगातार 2 मैच में शतक जमाकर धमाल मचा दिया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
तूफानी 174 रन जमाने के बाद 'पापा पुजारा' को देख खुशी से उछल पड़ी बेटी

Pujara's daughter Video won heart: चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) ने रॉयल वनडे कप में लगातार 2 मैच में शतक जमाकर धमाल मचा दिया. पुजारा ने पहले तो वारविकशायर के खिलाफ 79 गेंदों पर 107 रन बनाए थे फिर सरे के खिलाफ मैच में उन्होंने तो ऐसा कमाल किया जिसकी चर्चा पूरा क्रिकेट वर्ल्ड कर रहा है. दरअसल पुजारा ने सरे के खिलाफ मैच में 131 गेंदों पर 174 रन की तूफानी पारी खेल जिसमें 20 चौके और 5 छक्के शामिल थे. बता दें कि उनकी पारी केदम पर ही ससेक्स की टीम सरे के खिलाफ मैच को जीतने में सफल रही. 

वहीं, अपनी खास पारी का वीडियो पुजारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें उनकी बेटी का रिएक्शन फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. दरअसल जब पुजारा 174 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट रहे थे तो स्टेडियम में मैच देखने आए सभी विदेशी दर्शक उनका खड़े होकर अभिवादन कर रहे थे, तो वहीं पुजारा की बेटी अदिती अपने पिता को शतक जमाने के बाद वापस आता देख खुशी से उछलती दिखी, सोशल मीडिया पर पुजारा की बेटी के इस रिएक्शन को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और इसको लेकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. पुजारा की बेटी के रिएक्शन ने हर किसी का दिल जीत लिया है. 

पुजारा ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, आज टीम की जीत में योगदान देकर खुशी हो रही है. पूरी टीम द्वारा शानदार खेल ससेक्स

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर अपनी 174 रन की पारी के दौरान पुजारा ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले एशियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे पहले कुमार संगकारा और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास का रिकॉर्ड तोड़ दिया.  बता दें कि श्रीलंका के दिग्गज संगकारा ने साल 2015 में सरे की ओर से ही खेलते हुए 166 रन की पारी खेली थी तो वहीं पाकिस्तान के जहीर अब्बास ने  1984 में ग्लूस्टरशायर की ओर खेलते हुए 158 रन की पारी खेलने का कमाल किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

* साल 2011 में राजस्थान फ्रेंचाइजी मालिक ने जड़े रॉस टेलर को थप्पड़, कीवी दिग्गज के बड़े खुलासे से पैदा हुए सवाल

Advertisement

Asia Cup 2022: बांग्लादेश ने शाकिब-अल-हसन को बनाया एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान, टीम का भी किया ऐलान

क्रिकेट के नए 'सिकंदर' से बचकर रहना होगा भारत को, वरना हो जाएगी गुगली

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bengaluru Teacher ने Student's Father से किया Affair, फिर किया 20 Lakhs का Extortion! | Crime Story
Topics mentioned in this article