मध्य प्रदेश के सतना जिले में बीजेपी पार्षद के पति अशोक सिंह पर चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का आरोप है. पीड़िता ने पुलिस सुपरिटेंडेंट को लिखित शिकायत दी है, जिसमें आरोपी द्वारा वीडियो बनाकर धमकी देने का उल्लेख है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों को गाली देते हुए कहा कि उसे कोई नुकसान नहीं होगा और शिकायत करने को कहा.