महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में गर्भवती महिला आयशा अरबाज शेख ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की. आयशा केवल 23 साल की थी और पांच महीने की गर्भवती होने के बावजूद ससुराल में शारीरिक और मानसिक यातनाएं सह रही थी. आयशा के पति ने फल व्यवसाय के लिए मायके से 7 लाख रु. लाने का दबाव बनाया, जो परिवार की आर्थिक स्थिति से परे था।