पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान की देश में वापसी के बाद जाइमा रहमान राजनीति में कदम रख सकती हैं जाइमा बीएनपी की बैठकों में सक्रिय हैं और युवा तथा महिला वोटरों को जोड़ने में पार्टी को लाभ पहुंचा सकती हैं 30 वर्षीय जाइमा रहमान पेशे से बैरिस्टर हैं. उन्होंने लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली है