लॉकडाउन के बीच विराट कोहली ने शेयर किया रनिंग का वीडियो, मोहम्मद शमी का आया ऐसा रिएक्शन- Video

भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच पहली बार आउटडोर ट्रेनिंग करते हुए नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने रनिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है.

लॉकडाउन के बीच विराट कोहली ने शेयर किया रनिंग का वीडियो, मोहम्मद शमी का आया ऐसा रिएक्शन- Video

विराट कोहली का रनिंग करते हुए वीडियो वायरल

खास बातें

  • लॉकडॉउन के बीच कोहली ने आउटडोर ट्रेनिंग का वीडियो किया शेयर
  • 18 मई से खिलाड़ियों को भी बाहर जाकर ट्रेनिंग करने की मिल सकती है छूट
  • 18 मई से लॉकडाउन 4 के दौरान खिलाड़ियों को छूट मिलने की उम्मीद

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण क्रिकेटर घरों में रहकर वर्कआउट कर खुद को फिट करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर खबर आई है कि 18 मई के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को घरों से बाहर निकल कर अभ्यास करने की इजाजत मिल सकती है. बता दें कि 18 मई से लॉकडाफन 4 का आगाज होने वाला है. इस दौरान कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट भी दी जाने वाली है. इसी के तहत बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने एक बयान में कहा है कि सरकार 18 मई के बाद लॉकडाउन में ढील देती है तो खिलाड़ी घर के बाहर आकर ट्रनिंग और अभ्यास कर सकते हैं. खिलाड़ी अपने घर के निकट मैदानों पर जाकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास कर सकेंगे. वहीं, भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले से ही अभ्यास करने लगे हैं. अपने ट्विटर पर कोहली ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने घर के गार्डन में रनिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर कर कोहली ने लिखा, 'काम में खुद को लगाना ही जीने का तरीका है, पेशे की जरूरत नहीं होती, पसंद अपकी है' सभी जानते हैं कि कोहली अपनी फिटनेस को लेकर कितना जागरूक हैं.

ऐसे में उन्होंने 18 मई के इंतजार नहीं किया औऱ अपने तरीके से पहले रनिंग कर खुद की फिटनेस पर घ्यान देना शुरू कर दिया है. कोहली ने वीडियो को देखकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भी कमेंट किए और कहा कि 'मस्त भाई लगे रहो. गौरतलब  है कि शमी भी अपने फार्महाउस में रनिंग करके खुद को फिट रखने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में अपने कप्तान का यह वीडियो देखकर वो खुद भी मोटिवेट हुए हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

पूरी दुनिया में COVID-19 का दहशत है. ऐसे में सभी तरह के क्रिकेट गतिविधियों को रोक दिया गया है. अभी आईपीएल (IPL) के होने पर भी संशय हैं तो वहीं टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) को लेकर भी संकट के काले बादल मंडरा रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने टी-20 वर्ल्डकप के आयोजन को मुश्किल करार दिया है. अपने बयान में पीटरसन ने कहा है कि ऐसे माहामारी की स्थिती में टी-20 वर्ल्डकप का होना मुश्किल है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.