उमेश यादव ने इंग्लैंड में मचाया कहर, Royal London Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

उमेश यादव और एरी करवेलस दोनों ने अभी तक 15-15 विकेट चटकाए हैं. यादव जारी टूर्नामेंट में मिडिलसेक्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं. उमेश  यादव भारतीय टीम के लिए अभी सिर्फ रेड गेंद क्रिकेट खेल रहे हैं. 

उमेश यादव ने इंग्लैंड में मचाया कहर, Royal London Cup में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

अभी तक उमेश यादव कुल 15 विकेट अपनेन नाम कर चुके हैं

खास बातें

  • इंग्लैंड में उमेश यादव का जलवा
  • रॉयल कप में जबरदस्त प्रदर्शन
  • पांच मैचों में ले चुके हैं 15 विकेट
नई दिल्ली:

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद अब रॉयल वनडे कप में भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. मौजूदा समय में वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एरी करवेलस के साथ सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि औसत और इकॉनमी के आधार पर अभी भी टेबल में उमेश यादव दूसरे नबंर पर हैं.  

उमेश यादव और एरी करवेलस दोनों ने अभी तक 15-15 विकेट चटकाए हैं. यादव जारी टूर्नामेंट में मिडिलसेक्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं. उमेश  यादव भारतीय टीम के लिए अभी सिर्फ रेड गेंद क्रिकेट खेल रहे हैं. 

अभी तक खेले उनके कुल पांच मुकाबलों की बात करें तो समरसेट के खिलाफ मुकाबले में 2 विकेट हासिल किए इसके बाद नॉटिंघमशायर के खिलाफ उन्होंने 54 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. हाल ही खेले गए सरे के खिलाफ मैच में उन्होंने 52 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और डरहम के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 33 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. 


 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com