Ashes 2019: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा, हमारी टीम इस जीत की हकदार थी

Ashes 2019: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा, हमारी टीम इस जीत की हकदार थी

पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी एशेज सीरीज

खास बातें

  • चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रनों से दी शिकस्त
  • इस जीत के साथ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बनाई बढ़त
  • कहा- इंग्लैंड को दबाव में लाने से खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचा था
लंदन:

एशेज सीरीज (Ashes 2019) के चौथे टेस्ट मैच में रविवार को इंग्लैंड (England Cricket team) को 185 रनों से करारी मात देकर सीरीज अपने पास बरकरार रखने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket team) के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने कहा है कि उनकी टीम इस जीत की हकदार थी. ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins)  (43 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को मेजबान इंग्लैंड को 185 रनों से करारी शिकस्त देकर एशेज पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.

ENG vs AUS 4th Test, Day 5: चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रनों से धोया

टिम पेन (Tim Paine) ने मैच के बाद कहा, 'हमने हमेशा शांत रहने की कोशिश की. हेडिंग्ले टेस्ट मैच के बाद पूरे सप्ताह हमने खुद को संभाला और इस जीत की तैयारी की. टीम को वही मिला है, जिसकी वह हकदार थी. मॉर्नस लाबुशाने ने गेंद से भी अच्छा काम किया. मैंने अब तक जितने भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी देखें हैं, स्मिथ उनमें से एक है. इंग्लैंड को दबाव में लाने से खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचा था.'


BAN vs AFG: बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक जीत से अफगानी सिर्फ चार विकेट दूर

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) ने पिछली बार एशेज सीरीज जीती थी और इस बार भी उसने अब 2-1 की बढ़त बना ली है. इस जीत के बाद अब एशेज ऑस्ट्रेलिया के पास ही बरकरार रहेगी. कप्तान ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. इस टीम ने पिछले 12-18 महीनों में बहुत कुछ दिखाया है. यह अब तक एक अविश्वसनीय सीरीज रही है. हम यहां मैच जीतने आए थे न केवज एशेज बरकरार रखने. अब हम 3-1 से इसका समापन करना पसंद करेंगे.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)