भारत के पूर्व सेलेक्टर और विकेटकीपर सबा करीम ने कहा है कि टीम इंडिया वर्तमान में टीम इंडिया टी20 में बहत ज्यादा पीछे है क्योंकि खेल बहुत ज्यादा विकसित हो गया है. भारत जारी टी विश्व कप (T20 World Cup) में सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सका और सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे ऐसी करारी हार मिली कि फैंस अभी तक गम में हैं. भारत की टी20 वर्ल्ड कप से विदायी के बाद से कई दिग्गजों ने अलग-अलग बयान दिए हैं, लेकिन सबा करीम ने एक सच बोला है, तो बहुत लोगों को कड़वा लग सकता है, लेकिन सच यही है.
यह भी पढ़ें: आजम को 8 साल के 'फ्यूचर कैप्टन' ने लिखा दिल जीतने वाला खत, PAK कप्तान ने किया रिएक्ट
सबा करीम बोले कि भारत को को खेल के सबसे छोटे फॉर्मे में खेलने का खुद का तरीका तय करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह हालिया समय में टी20 का खेल विकसित हुआ है, बदला है, या फला-फूला है, उसके देखते हुए भारतीय टीम काफी पीछे है. उन्होंने कहा कि हमें जल्द से जल्द इसके लिए खुद को तैयार करना चाहिए और इस फॉर्मेट में खुद के खेलने के मानक तय करने चाहिए. जैसे की लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारे खेलने का क्या तरीका या मानक होने चाहिए.
यह भी पढ़ें: AUS vs NZ में किसके सिर सजेगा ताज, केविन पीटरसन ने की भविष्यवाणी
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि हमें हालात के हिसाब से खिलाड़ियों को अलग-अलग भूमिका के लिए चुनना चाहिए. आगामी वर्ल्ड कप के लिए इस नजरिए के साथ तैयारी करने के लिए भारतीय थिंक-टैंक के लिए 2021 का वर्ल्ड कप एक बड़ा सबक है. करीम बोले कि बाकी टीम न्यूजीलैंड को बड़े मैचों में कम करके आंकती हैं और सही तरह से अपना होमवर्क नहीं करतीं. पूर्व स्टंपर ने कहा कि न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है, जिसकी हर कोई अनदेखी करता है और उसे कम करके आंकता है. ये सोचते हैं कि उसके खिलाड़ी वैश्विक टी20 लीगों में नहीं खेलते. उनके पास कोई बड़ा नाम नहीं है. ऐसे में हम आसानी से न्यूजीलैंड को हरा सकते हैं. लेकिन इस टीम ने सभी को गलत साबित किया है.
T20 World Cup: न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया फैंटेसी टिप्स, प्रिडिक्शंस
(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)