तुर्की के बालिकेसिर प्रांत के सिन्दिरगी कस्बे में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए भूकंप का केंद्र जमीन से करीब छह किलोमीटर गहराई पर था और इससे सिन्दिरगी में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है झटके इस्तांबुल, बुर्सा, मनीसा जैसे प्रमुख शहरों तक महसूस किए गए लेकिन अब तक किसी के मौत की सूचना नहीं है