पश्तून, बलूच, सिंधी और कश्मीरी समुदायों ने पाकिस्तान के नियंत्रण से मुक्ति की लड़ाई के लिए प्रतिबद्धता जताई. अफगान यूनाइटेड फ्रंट ने कहा कि पाकिस्तान मदरसों को वैचारिक ब्रेनवॉश के माध्यम के रूप में इस्तेमाल कर रहा. सिंध प्रांत आर्थिक रूप से देश में प्रमुख योगदान देता है फिर भी वहां गरीबी और राजनीतिक उपेक्षा व्याप्त है.