पाकिस्तान में मेहनूर ओमर ने सैनिटरी पैड पर लगे टैक्स को खत्म करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. पाकिस्तान में सैनिटरी पैड पर सेल्स टैक्स 18 प्रतिशत और इम्पोर्टेड पैड पर 25 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है. कम आय और मिडिल क्लास परिवारों के लिए सैनिटरी पैड की कीमत और टैक्सेशन बड़े आर्थिक बोझ के रूप में सामने आता है.