Namibia vs Netherlands 7th Match: नीदरलैंड्स को नामिबिया ने 6 विकेट से हराया, डेविड विसे ने मचाया तहलका

Namibia vs Netherlands 7th Match: टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए में खेले गए सांतवें मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ नामिबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नीदरलैंड्स को नामिबिया ने 6 विकेट से हराया, पहली बार किया ऐसा

Namibia vs Netherlands 7th Match: टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए में खेले गए सांतवें मैच में नामिबिया ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हरा दिया. नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 164 रन बनाए थे, जिसके बाद नामिबिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टी-20 इंटरनेशनल में नामिबिया ने पहली बार 165 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफलता पाई है. टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में नामिबिया ने पहली बार जीत हासिल करने का कमाल कर दिखाया है. नामिबिया के डेविड विसे (David Wiese) ने तहलका मचाते हुए 40 गेंद पर 66 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके जमाए. विसे की पारी के दम पर ही नामिबिया यह मैच जीतने में सफल हो गई. इसके अलावा गेरहार्ड इरास्मस ने 22 गेंद पर 32 रन बनाए.  स्कोरकार्ड

Ind vs Aus Warm-up Match: कोहली ने डाली हवा में नाचती हुई गेंद, स्टीव स्मिथ चौंक गए, देखें Video

29 गेंद पर विसे ने जमाया अर्धशतक

डेविड विसे ने सिर्फ 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जब नामिबया के 3 विकेट 52 के स्कोर पर गिर गए थे तो विसे बल्लेबाजी करने आए. आते के साथ उन्होंने तेजी से रन बनाने का कमाल किया. विसे ने 40 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 66* रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. विसे ने कप्तान गेरहार्ड इरास्मस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 93 जोड़े जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया. 

Advertisement
Advertisement

नीदरलैंड्स ने बनाए थे 164 रन

नीदरलैंड्स के खिलाफ नामिबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 164 रन बनाए, जिसमें मैक्स ओ डॉड ने शानदानर 70 रन की पारी खेली. इसके अलावा कॉलिन एकरमैन ने 32 गेंद पर 35 रन बनाए. इसके अलावा आखिरी में स्कॉट एडवर्ड्स ने 11 गेंद पर 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को 164 रन तक ले जाने में सफल रहे. नामिबिया की ओर से जान फ्रीलिंक ने 2 विकेट लिए. 

Advertisement
Advertisement

 ये भी पढ़ें 
दुबई के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगा विराट कोहली का मोम का पुतला, फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन
मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने 'हवाई कैच' लेकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया, देखकर आप भी दंग रह जाएंगे- Video
Oman vs BAN: ओमान का गेंदबाज बना 'सुपरमैन' अपनी ही गेंद पर लिया खतरनाक कैच, देखें Video
T20 WC: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए पार्थिव पटेल ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, 2 अहम खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Case: कैसे टली Yemen में निमिषा की फांसी, बता रहे हैं ग्रैंड मुफ्ती Sheikh Abubakr
Topics mentioned in this article