विदेश मंत्री एस जयशंकर ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी समकक्ष मार्को रूबियो से टैरिफ वीजा विवाद के बीच मुलाकात की. जयशंकर UNGA के 80वें सत्र में भाग लेने अमेरिका में हैं और वहीं रूबियो से उनकी यह आमने-सामने पहली मुलाकात है. अमेरिकी विदेश विभाग ने 21 सितंबर को दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता की पुष्टि की थी.