अमित शाह ने 22 सितंबर से लागू नए GST स्लैब को विश्वास पर आधारित टैक्स सिस्टम बताया, जो उत्पादन और खपत बढ़ाएगा उन्होंने कहा कि विपक्ष ने GST को बदनाम किया, इसे लागू करने में असफल रहा, जबकि मोदी सरकार ने इसे सफल बनाया नए GST स्लैब में टैक्स दरों को घटाकर दो स्लैब पांच प्रतिशत और अठारह प्रतिशत किया गया है जो सबसे बड़ा सुधार है