"वह क्या कर रहा है...", शुभमन गिल की बल्लेबाजी देख सुनील गावस्कर का माथा ठनका, ऐसा कहकर लगाई फटकार

Sunil Gavaskar on Shubman Gill:: पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान गिल कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 23 रन बनाकर आउट हुए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sunil Gavaskar on Shubman Gill: , गावस्कर भड़के

Sunil Gavaskar on Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट (IND vs ENG) में शुभमन गिल (Shubman Gill) कोई खास नहीं कर पाए और केवल 23 रन पर आउट हुए. गिल का फॉर्म पिछले कुछ समय से टेस्ट में औसत ही रहा है. अब पहले टेस्ट में 23 रन बनाने के बाद जिस अंदाज में गिल आउट हुए उसने पूर्व दिग्गजों को चौंका दिया है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी चौंक गए हैं. दरअसल, कमेंट्री करते हुए गावस्कर ने गिल की क्लास लगा दी है. कमेंट्री करते हुए गावस्कर ने उनके द्वारा लगाए गए खराब ऑन-ड्राइव की आलोचना की है.

Ranji Trophy 2024: मनोज तिवारी का बड़ा रिकॉर्ड, कारनामा करने वाले बंगाल के केवल चौथे बल्लेबाज बने

कमेंट्री करते हुए गावस्कर ने गिल के आउट होने के बाद कहा, "वह किस तरह का शॉट खेलना चाह रहा था? कोई भी समझ सकता है कि क्या वह इसे हवा में खेलना चाह रहा था लेकिन यह एक बेहद ही खराब तरीके से खेला गया ऑन-ड्राइव था. उन्होंने पूरी मेहनत की और फिर इस तरह का शॉट खेला."

यह भी पढ़ें: 

तन्मय अग्रवाल ने रचा इतिहास, फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक जड़ डाला, बन गए 5 बड़े रिकॉर्ड

Advertisement

Advertisement

\बता दें कि पहले दिन गिल 14 रन बनाकर नाबाद थे लेकिन जब दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए तो केवल 7 रन अपनी पारी में जोड़कर टॉम हार्टले की गेंद पर कैच कर लिए हैं. जिसके बाद गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए गिल की बल्लेबाजी की आलोचना की. गावस्कर का मानना है कि जब आप क्रीज पर जम गए थे और अपनी पारी के जमाने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे तो अचानक ऐसा क्या हुआ कि आपने ऐसे शॉट खेले. गावस्कर का सीधे तौर पर मानना है कि गिल को अपनी बल्लेबाडी के दौरान नियंत्रण रखना सीखना होगा वरना करियर अधर में लटक सकता है. 

Advertisement

वैसे, टेस्ट मैच में भारतीय टीम ड्राविंग सीट पर है. भारत ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 421 रन बना लिए थे, पहली पारी के आधार पर भारत ने 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. बता दें कि भारत की ओर अबतक जायसवाल ने 80, केएल राहुल ने 86 रन बनाए. जडेजा भी जमकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ था तो जडेजा 81 रन बनाकर नाबाद थे. बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल
Topics mentioned in this article