SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से दी शिकस्त, शतकवीर रोसौव बने जीत के हीरो

South Africa vs Bangladesh T20 World Cup: साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 206 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम केवल 101 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका यह मैच 104 रनों से जीतने में सफल रही है. साउथ अफ्रीका की ओर से  एनरिक नॉर्टजे ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे

SA vs BAN:  साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से दी शिकस्त, शतकवीर रोसौव बने जीत के हीरो

South Africa vs Bangladesh: साउथ अफ्रीका की बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत

South Africa vs Bangladesh T20 World Cup: साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 206 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम केवल 101 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका यह मैच 104 रनों से जीतने में सफल रही है. साउथ अफ्रीका की ओर से  एनरिक नॉर्टजे ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे.  एनरिक नॉर्टजे के अलावा तबरेज शम्मी ने भी बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और 3 विकेट लेकर बांग्लादेश के लिए हार की तस्वीर लिखी.  बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ही क्रीज पर जमकर खेल पाए. दास ने 31 गेंद पर 34 रन की पारी खेली. आखिरकार टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम को पहली जीत मिली.  स्कोरकार्ड)

इससे पहले रिली रोसौव के 109 रन की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए, रोसौव के अलावा डीकॉक ने 38 गेंद पर 63 रन की पारी खेली, दोनों की पारी ने मैच का पूरा पासा पलट कर रख दिया. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन को 2 विकेट मिला. मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का जलवा देखने को मिला, रोसौव ने 56 गेंद पर 109 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इससे पहले  साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. 

टीमें:
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): न
जमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नूरुल हसन, मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी