Waqar Younis: पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वकार यूनिस को अपने विवादास्पद बयान के चलते अभी तक पाकिस्तानी आवाम की तरफ से नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, शुक्रवार को खेले गए मौजूदा वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन की करारी शिकस्त दी थी. इस दौरान ब्रॉडकास्टिंग चैनल स्टार स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम में शामिल वकार ने मैच का विश्लेषण करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है. वकार मैच के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स शेन वॉटसन और आरोन फिंच के साथ खेल पर चर्चा कर रहे थे, जब उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह सिर्फ पाकिस्तानी नहीं हैं, बल्कि आधे ऑस्ट्रेलियाई भी हैं.पाकिस्तानी आवाम ने बताया शर्मनाकवकार यूनिस के इस बयान से पाकिस्तानी आवाम काफी नाराज है, जिसका नजारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल रहा है. वकार के इस बयान पर एक पाकिस्तानी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हमेशा याद रखना, आप पहले एक पाकिस्तानी हैं." एक अन्य ने कमेंट किया, “वकार भाई, आपको भले ही ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता मिल गई हो, लेकिन आप विश्व कप की कॉमेंट्री पैनल में पाकिस्तान का ही प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.”वकार यूनिस का पाकिस्तानी कनेक्शनवकार यूनिस की शादी पाकिस्तानी-ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर फरयाल से साल 2000 में हुई है. वह अपने 3 बच्चों और पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में रहते हैं.वकार का क्रिकेट करियरवकार यूनिस ने 87 टेस्ट और 262 वनडे में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. उनके नाम टेस्ट में 373 और वनडे में 416 विकेट हैं.मैच का हालटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (163 रन) और मिचेल मार्श (121 रन) के शतकों के दम पर पाकिस्तान के सामने निर्धारित 50 ओवरों में 368 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक और अब्दुल्ला शफीक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़कर मजबूत शुरुआत दी. लेकिन इन दोनों के आउट होते ही पाकिस्तान की टीम बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गई और 45.3 ओवरों में ही 305 रन के टोटल पर ऑलआउट हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं