पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार पेसर हुआ Asia Cup 2023 से बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 22 वर्ष के जमान खान को टीम में लिया है जिन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है. तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी को भी बुलाया गया है

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार पेसर हुआ Asia Cup 2023 से बाहर

कोलंबो:

जारी Asia Cup 2023 में रविवार को 228 रनों से शर्मनाक हार झेलने वाली पाकिस्तान टीम को जोर का झटका लगा है. मैच के दिन ही उसके लिए खासी मुश्किलें बढ़ गई थीं, जब उसके दो खिलाड़ी हारिस रऊफ और नसीम शाह चोट के कारण बल्लेबाजी ही करने नहीं उतरे थे. PCB ने हारिस को लेकर बयान जारी किया था कि आगे World Cup 2023 को देखते हुए उन्हें बाहर रखा गया है. बहरहाल, बुरी खबर नसीम शाह को लेकर जो एशिया कप से बाहर हो गए हैं. और आगे के मैचों में टीम को उनकी सेवा नहीं मिल पाएंगी. नसीम की कमी पाकिस्तान को बृहस्पतिवार को श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मैच में खलेगी. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच सेमीफाइनल की तरह है जिसमें जीतने वाली टीम रविवार को भारत से फाइनल खेलेगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 22 वर्ष के जमान खान को टीम में लिया है जिन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है. तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी को भी बुलाया गया है. नसीम को भारत के खिलाफ मैच में चोट लगी थी और वह 9. 2 ओवर डालने के बाद बाहर चले गए थे. पीसीबी ने कहा, ‘नसीम को भारत के खिलाफ मैच में दाहिने कंधे में चोट लगी. टीम की मेडिकल पेनल उनके हालात पर नजर रखे हुए है. ICC वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर सारी जरूरी एहतियात बरती जा रही है.'


भारत के खिलाफ रिजर्व दिन पर खेले गए मैच में हारिस रऊफ भी गेंदबाजी नहीं कर सके थे, जिनकी बाजू में खिंचाव था. PCB ने कहा, ‘हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ रिजर्व दिन पर पूरे हुए मैच में एहतियातन गेंदबाजी नहीं की. उनकी बाजू में खिंचाव था और वह ठीक हो गए हैं. हमें विश्व कप से पहले इन दोनों तेज गेंदबाजों की बखूबी देखभाल करनी है.'

यह भी पढ़ें:

"जीत और हार खेल का हिस्सा है, लेकिन...", पूर्व कप्तान आफरीदी ने पाकिस्तान टीम को लेकर कही बड़ी बात

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

20 साल के श्रीलंकाई स्पिनर ने मचाया बवाल, गिल, कोहली और रोहित को 'मिस्ट्री' गेंद से ऐसे किया आउट, Video