Pak vs Sl: "कुसल मेंडिस ने पाकिस्तान के लिए..." सहवाग ने पाक बल्लेबाजी शुरू होने से पहले ही सुना दिया फैसला

World Cup 2023, Pakistan vs Sri Lanka: कुसल मेंडिस ने वास्तव में शतकीय पारी सहवागी स्टाइल में खेली

Pak vs Sl:

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने सोचा भी नहीं होगा कि उसे जारी World Cup 2023 में इतनी ही जल्द ही वह दिन देखने को मिलेगा, जो उसके लिए मुसीबतें खड़ा कर देगा. वास्तव में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने मंगलवार को राजीव गांधी स्टेडियम में पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ अपने पिछले प्रदर्शन का जमकर गुस्सा निकाला. और बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड पर पाकिस्तान के लिए 345 का स्कोर टांग दिया. और इसकी अगुवाई की शीर्ष बल्लेबाज कुसलन मेंडिस (122) और समरविकर्मा (108) ने, जिससे पिछला मैच गंवाने वाली लंकाई टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही. और स्कोर देखते ही वीरेंद्र सहवाग ने अपनी ही स्टाइल में पाकिस्तान बल्लेबाजों के पिच पर उतरने से पहले ही फैसला सुना दिया. सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कुसल ने पाकिस्तान के लिए कोई कुशलता नहीं छोड़ी.

यह भी पढ़ें:

भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ यह अनुसरण करना ही चाहिए", सहवाग ने रोहित को दी यह अहम सलाह


मेंडिस ने एक बहुत ही शानदार पारी खेली. कुसल ने दोनों मैचों में शानदार फॉर्म का परिचय दिया. और यह बहुत ही खास शतक था. धागा खोल दिया" कुसल मेंडिस ने टीम को खराब शुरुआत से उबारते हुए एक बेहतरीन पारी खेली. ओपनर कुसल परेरा बिना खाता खोले ही लौट गए थे. ऐसे में मेंडिसन ने 77 गेंदों पर 14 चौकों और 6 छक्कों से 122 रन बनाए. साथ ही उन्होंने समरविकर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 रन की अहम साझेदारी भी निभाई, जो मजबूत स्कोर का आधार बन गई, लेकिन बड़ा अंतर बने कुसल मेंडिस. और यही वजह रही कि सहवाग ने फैसला सुना दिया. इसका समर्थन फैंस ने भी किया. यह देखें

यह कमेंट देखें आप

धागा खोल परफॉरमेंस

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मीम मास्टर !