PAK vs NZ: फिर खुली पाकिस्तान की पोल, न्यूजीलैंड ने रद्द किया दौरा, सुरक्षा कारणों से लिया फैसला

पीसीबी ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम के साथ आये सुरक्षा अधिकारी भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट थे. बयान में कहा गया है, ‘पीसीबी मैचों के आयोजन जारी रखने के लिये तैयार है

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
रावलपिंडी:

शुक्रवार को पूरी दुनिया के सामने एक बार फिर से पाकिस्तान के हालात और सुरक्षा के दावों की पोल खुल गयी, जब तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले मेहमान न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर वापस स्वदेश लौटने का ऐलान कर दिया.  न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच शुरू होने से ठीक पहले सुरक्षा को खतरे का हवाला देते हुए पाकिस्तान का अपना वर्तमान दौरा रद्द कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हालांकि कहा कि न्यूजीलैंड की टीम की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा नहीं था. समस्या तब शुरू हुई जब सीमित ओवरों की श्रृंखला का पहला वनडे आज रावलपिंडी स्टेडियम में शुक्रवार को समय पर शुरू नहीं हुआ और दोनों टीमें होटल के अपने कमरों में ही रहीं. इसके बाद ही क्रिकेट न्यूजीलैंड ने पूरा दौरा ही रद्द करने का ऐलान कर दिया.

क्रिकेट न्यूजीलैंड ने जारी बयान में कहा कि सुरक्षा सलाकार की सलाह के बाद ही हमें दौरा रद्द करने का फैसला किया है. हमें बताया गया है कि सुरक्षा को लेकर खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है. फिलहाल टीम के वापस स्वदेश लौटने के इंतजाम किए जा रहे हैं. और यह बात साबित करती है पाकिस्तान चाहे कितने ही दावे करे, उसके पीएम कितना ही भरोसा दिलाएं, लेकिन पाकिस्तान के भीतर की वास्तविक तस्वीर कुछ और ही है और यह मेजबान देश के लिए बहुत ही चिंतित करने वाली बात है. बता दें कि न्यूजीलैंड टीम साल 2003 के बाद करीब 18 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर कोई सीरीज खेलने पहुंची थी, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही इसकी हवा निकल गयी. ध्यान दिला दें कि साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं, बल्कि बाकी खेलों की टीमों ने भी पाकिस्तान आने से मना कर दिया था. इतना लंबा समय गुजरने के बाद जैसे-तैसे टीमों का पाकिस्तान पहुंचना शुरू हुआ, लेकिन एक बार फिर से तस्वीर कमोबेश पहले जैसे ही हो चली है. 

Advertisement
Advertisement

इसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने बयान जारी करके कहा कि उन्हें जो सलाह मिल रही थी उसे देखते हुए दौरा जारी रखना संभव नहीं है.  उन्होंने कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह पीसीबी के लिये करारा झटका होगा जो कि शानदार मेजबान रहा है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हमारा मानना है कि इसके लिये यही जिम्मेदारी भरा विकल्प है.'न्यूजीलैंड क्रिकेट खिलाड़ी संघ के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स ने भी वाइट के विचारों पर सहमति जतायी. मिल्स ने कहा, ‘खिलाड़ी सुरक्षित हैं और प्रत्येक अपने सर्वश्रेष्ठ हितों में काम कर रहा है.'न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सुरक्षा खतरों के बारे में विस्तार से नहीं बताया और न ही टीम की वापसी के लिये की जा रही व्यवस्था पर टिप्पणी की.

Advertisement

ये भी पढ़ें 

आईपीएल के दूसरे चरण में इन 5 बड़े रिकॉर्डों पर है दिग्गजों की नजर

इस वजह से इंग्लैंड के क्रिकेटर एशेज सीरीज का बहिष्कार करने के लिए तैयार

गंभीर ने बतायी वजह है कि क्यों उन्होंने एबी डिविलियर्स जैसा बल्लेबाज नहीं देखा

ये 4 विराट सवाल लगातार कप्तान कोहली का विश्व कप में पीछा करेंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तरफ से कहा कि न्यूजीलैंड ने श्रृंखला स्थगित करने का एकतरफा फैसला किया. पीसीबी ने बयान में कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सरकार सभी मेहमान टीमों के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करती है. हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट को भी इसका आश्वासन दिया था.' उसने कहा, ‘‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत स्तर पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें बताया कि हमारे पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खुफिया प्रणाली है और मेहमान टीम के लिये किसी भी तरह का कोई सुरक्षा खतरा नहीं है.'

Advertisement

पीसीबी ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम के साथ आये सुरक्षा अधिकारी भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट थे. बयान में कहा गया है, ‘पीसीबी मैचों के आयोजन जारी रखने के लिये तैयार है. पाकिस्तान और विश्व भर के क्रिकेट प्रेमी आखिरी क्षणों में श्रृंखला रद्द किये जाने से निराश होंगे.  इस श्रृंखला में तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने थे.

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: South Korea Plane Crash का लाइव वीडियो आया सामने, 28 लोगों की गई जान | World News
Topics mentioned in this article