बोस्टन टी पार्टी सन सत्रह सौ तिहत्तर की महत्वपूर्ण घटना थी, जिसने ब्रिटिश उपनिवेशी शासन को चुनौती दी. ब्रिटिश सरकार ने चाय पर कर लगाया, जिससे उपनिवेशवासियों में बिना प्रतिनिधित्व कर लगाने का गहरा विरोध हुआ. बोस्टन में स्थानीय लोगों ने चाय से लदे जहाजों पर चढ़कर तीन सौ बयालीस पेटियां समुद्र में फेंकी.