गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरव और गौरव लूथरा मंगलवार को थाइलैंड से भारत लाए जाएंगे. दोनों भाइयों को दिल्ली एयरपोर्ट पर गोवा और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम हिरासत में लेगी और अदालत में पेश करेगी. आरोपी भाइयों की अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है और पुलिस ने कई दस्तावेज़ कोर्ट में पेश किए हैं.