न्यूजीलैंड की हुई पाकिस्तान से घर वापसी, शोएब अख्तर ने PAK खिलाड़ियों से कहा, 'अब इस तारीख को देना करारा जवाब'

NZ vs PAK: सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने पाकिस्तान का दौरा रद्द करके अपने स्वदेश रवाना हो गई है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बदला लेने को कहा

NZ vs PAK: सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने पाकिस्तान का दौरा रद्द करके अपने स्वदेश रवाना हो गई है. इस समय कीवी टीम दुबई में हैं और 24 घंटे के क्वारंटीन के बाद न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी. कुछ कीवी खिलाड़ी दुबई में ही रहेंगे. अब जब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से निकल गई है तो पाकिस्तानी क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं. मोहम्मद हफीज ने जहां कीवी टीम का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया था तो अब पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी ट्वीट कर न्यूजीलैंड क्रिकेट पर निशाना साधा है. अख्तर ने पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को नसीहत दी है और एक तारीख को याद रखने के लिए कहा है.

PAK से निकल कर दुबई पहुंची न्यूजीलैंड टीम तो क्रिस गेल ने कहा- मैं पाकिस्तान जा रहा हूं, कौन-कौन चलेगा..'

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने अपने ट्विटर पर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की तारीख को दिखाया गया है. इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर अख्तर ने लिखा, 'तारीख याद रखना दोस्तों, यहीं पर आपको उन्हें पूरी ताकत से जवाब देने हैं.'

Advertisement
Advertisement

बत दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से 26 अक्टूबर को होने वाला है. शोएब अख्तर के इस ट्वीट को काफी रीट्वीट  और कमेंट मिल रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि पाकिस्तान के पास न्यूजीलैंड को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हराकर इस बेइज्जती का बदला लेने का मौका होगा. कई यूजर ने अख्तर पर भी कमेंट किया है और कहा कि कीवी टीम ने सुरक्षा को लेकर ही कुछ फैसले किए हैं.इसमें कोई क्या कर सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 
* CSK vs MI: धोनी सेना के सामने होगी रोहित की सेना, किसमें कितना है दम, जानें टीमों की संभावित XI
* IPL 2021: एमएस धोनी ये प्रचंड हवाई शॉट मुंबई ही नहीं, बाकी टीमों को भी डराने के लिए काफी हैं, Video
* IPL: पहले फेज में बने रिकॉर्ड, किस खिलाड़ी ने जड़े शतक, सबसे ज्यादा विकेट, तेज अर्धशतक, IPL Point Table

Advertisement

'

अख्तर ने ऐसी ट्वीट करके टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को और भी गरमा दिया है. टी-20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान और भारत (IND vs PAK in T20 World Cup) के बीच मुकाबला होने वाला है. भारत की टीम पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को दुबई में मुकाबला करेगी. फैन्स इस मैच का भी बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. 

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह ने आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा था? | Metro Nation @10