IND vs ENG: "भारत जीत जाएगा..." इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी, बताया ये 'एक्स' फैक्टर टीम इंडिया को दिलाएगा जीत

Michael Atherton: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन का मानना है कि भारत का शानदार स्पिन आक्रमण बेन स्टोक्स एंड कंपनी के खिलाफ पांच मैच की घरेलू सीरीज में उन्हें जीत दिलायेगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Michael Atherton: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने की टीम इंडिया के जीत की भविष्यवाणी

Michael Atherton Big Prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरु होना है. इंग्लैंड ने साल 2012-2013 से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत दर्ज की है. ऐसे में उसकी कोशिश इस बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने पर होगी. हालांकि, उसके लिए यह इतना आसान भी नहीं होने वाला है. वहीं इस सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन का मानना है कि भारत का शानदार स्पिन आक्रमण बेन स्टोक्स एंड कंपनी के खिलाफ पांच मैच की घरेलू सीरीज में उन्हें जीत दिलायेगा.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अबुधाबी में भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयारी कर रही है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें सिर्फ जैक लीच ही अनुभवी स्पिनर हैं जबकि टॉम हार्टले, शोएब बशीर और रेहान अहमद कम अनुभवी हैं. भारतीय टीम में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे स्पिनर शामिल हैं.

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने 'स्काईस्पोर्ट्स' से कहा,"मुझे लगता है कि भारत जीत जायेगा. उनके स्पिनर इंग्लैंड से बेहतर हैं और अंत में यही निर्णायक चीज रहेगी." इंग्लैंड ने भारत में अंतिम श्रृंखला 2012 में जीती थी जब ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर ने भारतीय स्पिनरों से बेहतर प्रदर्शन किया था.

Advertisement

एथरटन ने कहा,"अगर आप भारत जाओ तो स्पिन बड़ी भूमिका निभाता है. इतिहास देखें तो ऐसा हुआ है और मुझे लगता है कि ऐसा हमेशा ही रहेगा. भारत के पास बहुत मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण भी है."

Advertisement

उन्होंने कहा,"भारत के चार स्पिनर इंग्लैंड के स्पिनरों से बहुत अलग हैं. उनके पास रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में बायें हाथ के दो 'फिंगर' स्पिनर हैं. उनके पास कुलदीप यादव के रूप में कलाई का स्पिनर है और रविचंद्रन अश्विन सर्वकालिक महान स्पिनरों में से एक हैं." उन्होंने कहा,"इंग्लैंड के पास जैक लीच के रूप में एक बेहतरीन बायें हाथ का स्पिनर है लेकिन फिर उसके पास कम अनुभवी स्पिनर टॉम हार्टले, शोएब बशीर और रेहान अहमद मौजूद हैं."

Advertisement

एथरटन ने कहा,'यह दौरा उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन चयनकर्ताओं को उनसे काफी उम्मीदें हैं." भारत में पहले दिन से ही पिच के टर्न होने की उम्मीद है जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की भी बड़ी परीक्षा होगी.

यह भी पढ़ें: कभी नहीं देखा होगा ऐसा: किसी का पोता, तो किसी का बेटा अंडर-19 विश्व कप में खेल रही भाई-भतीजों की फौज

यह भी पढ़ें: "साथ होते तो बहुत अच्छा होता..." जब शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों पर तोड़ी थी चुप्पी

Featured Video Of The Day
Burari में 4 मंजिला इमारत ढही, मलबे से 10 लोग किए गए Rescue | Building Collapse | City Centre
Topics mentioned in this article