MI vs KKR: मुंबई ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया, वेंकटेश अय्यर का शतक गया बेकार

MI vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 22वें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ जिसमें मुंबई इंडियंस ने केकेआर के दिए 186 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया.

MI vs KKR: मुंबई ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया, वेंकटेश अय्यर का शतक गया बेकार

MI vs KKR: मुंबई और केकेआर का अहम मुकाबला

MI vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 22वें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ जिसमें मुंबई इंडियंस ने केकेआर के दिए 186 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया. मुंबई की तरफ से ईशान किशन ने 58, सूर्यकुमार यादव ने 43 और टिम डेविड ने 24 रन बनाए. कोलकाता की तरफ से सुयश शर्मा ने 2, वरूण चक्रवर्ती, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन तीनों को 1-1 विकेट मिला. 

इससे पहले मुंबई के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 186/6 रन बनाए. बता दें कि कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली. ब्रेंडन मैक्कुलम के बाद केकेआर के लिए आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले वेंकटेश अय्यर दूसरे खिलाड़ी बने. अय्यर 104 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि मैकुलम ने साल 2008 के पहले आईपीएल एडिशन में शतक लगाया था. जिसके बाद 15 सालों तक कोई शतक नहीं आया और अब वेंकटेश अय्यर ने ये कारनामा कर दिखाया. मुंबई की तरफ से पीयूष चावला, डुआन जेनसन, कैमरन ग्रीन और रिले मेरेडिथ सभी को 1-1 विकेट मिला. वहीं ऋतिक शौकीन ने 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई के लिए डेब्यू किया लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

मुंबई vs कोलकाता, आईपीएल स्कोरकार्ड


मैच में दोनों टीमों की इलेवन इस प्रकार रहीं:

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, रिले मेरेडिथ

IPL 2023, MI vs KKR , straight from  Wankhede Stadium  and  Mumbai