दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट के साथ लुईस हुए ऑफ़ द मार्क!! एक सफल ओवर की हुई समाप्ति, 74/1 लखनऊ| अब 60 गेंदों पर 76 रनों की दरकार|

9.5 ओवर (0 रन) टर्न हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया, कोई रन नहीं हुआ|


एविन लुईस नम्बर तीन पर आयेंगे...

9.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर लखनऊ की टीम को लगता हुआ!! कुलदीप यादव के हाथ लगी विकेट| केएल राहुल 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद को निकलकर लॉन्ग ऑफ फील्डर के ऊपर से बड़ा शॉट लगाना चाहते थे राहुल| गेंद बल्ले के निचले हिस्से को लगकर मिड ऑफ की ओर हवा में गई, पृथ्वी शॉ ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री से दौर लगाया और गेंद के नीचे आकर शानदार कैच पकड़ा| 73/1 लखनऊ| लखनऊ vs दिल्ली: Match 15: WICKET! KL Rahul c Prithvi Shaw b Kuldeep Yadav 24 (25b, 1x4, 1x6). LSG 73/1 (9.4 Ov). Target: 150; RRR: 7.45

9.3 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर पंच करते हुए एक रन बटोरा|

9.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की तरफ राहुल ने पंच किया, 1 रन आया|

9.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से कवर्स की ओर पुश किया, एक रन हो गया|

8.6 ओवर (1 रन) पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|

8.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

8.4 ओवर (4 रन) स्विच हिट और चौका!! ये शॉर्ट काफी बढ़िया खेलते हैं आज कल के बल्लेबाज़ सब यहाँ| थर्ड मैन की तरफ गैप में गेंद को खेला और चौका हासिल किया| कुछ इस तरह के शॉट्स की ज़रुरत है बल्लेबाज़ी टीम को यहाँ पर| लखनऊ vs दिल्ली: Match 15: Quinton de Kock hits Axar Patel for a 4! LSG 69/0 (8.4 Ov). Target: 150; RRR: 7.15

8.3 ओवर (2 रन) आगे की बॉल को डी कॉक ने मिड विकेट की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

8.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

8.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

7.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.5 ओवर (2 रन) स्कूप शॉट का इस्तेमाल राहुल द्वारा किया गया!! फाइन लेग की ओर गई गेंद जहाँ से दो रन मिल गया|

7.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

7.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप करने गए| बॉल सीधे पैड्स को लगती हुई ऑफ साइड की ओर गई| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको अम्पायर ने समय लेकर नॉट आउट करार दिया| जिसके बाद  फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद ग्लव्स को लगकर पैड्स पर लगी थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

7.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला, एक रन ही मिल सका|

7.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| लखनऊ vs दिल्ली: Match 15: It's a SIX! KL Rahul hits Kuldeep Yadav. LSG 57/0 (7.1 Ov). Target: 150; RRR: 7.25

6.6 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

6.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

6.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ लखनऊ की टीम का 50 रन पूरा हुआ!!! आगे डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ पुश करते हुए डी कॉक ने एक रन लिया|

6.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

6.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को राहुल डिफेंड करने गए| गेंद टप्पा खाकर बल्ले पर आई और शॉर्ट कवर्स फील्डर के आगे एक टप्पा खाकर गई, रन नहीं आ सका|

6.1 ओवर (0 रन) शॉर्ट कवर्स की ओर गेंद को पुश किया, रन नहीं हुआ|

टाइम आउट का हुआ समय!! ढाई मिनट का ब्रेक!! इसी बीच पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 48/0 लखनऊ, लक्ष्य से अभी भी 102 रन दूर| एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर बल्लेबाज़ी टीम द्वारा| दिल्ली को विकटों की तलाश!!

5.6 ओवर (0 रन) धीमी गति की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं हुआ| 6 ओवर के बाद 48 बिना किसी नुकसान के लखनऊ|

5.5 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर डी कॉक ने गाइड किया, रन नहीं हुआ|

5.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद उछाल के साथ पैड्स को जा लगी|

5.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

5.3 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव किया| मिडफील्ड हुई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन लिया|

5.2 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर राहुल ने पुश किया, रन नहीं आ सका|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट शॉट खेलकर सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट