कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही, अब हमें दीजिये इजाज़त और जुड़िये दिन के दूसरे मुकाबले में जहाँ बैंगलोर की टीम हैदराबाद के सामने पहले बल्लेबाज़ी कर रही है|

उसके बाद रिंकू और वेंकटेश अय्यर ने कुछ उपयोगी रन लगाए और रन रेट को 8 के अंदर रखा और फिर बाक़ी का काम रसेल करते हुए नज़र आये| 19वें ओवर में दयाल ने 11 रन दिए और आखिरी ओवर के लिए 18 रन छोड़ा| अब स्ट्राइक पर थे जोसफ और सामने थे रसेल, फिर जो हुआ उसका गवाह हम सब बने| पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद जोसफ ने शानदार वापसी की और रसेल को आउट करते हुए मुकाबले को पूरी तरह से अपनी टीम की ओर झुका दिया| एक लास्ट ओवर थ्रिलर कह सकते हैं इसे जहाँ गुजरात ने बाज़ी मार ली| 


उसके बाद एक बेहतरीन रन चेज़ देखने को मिला हमें यहाँ पर| डेथ में 12 गेंदों पर 29 रन चाहिए था और क्रीज़ पर रसेल खड़े थे| कोलकाता के फैन्स को काफी उम्मीद थी कि रसेल और उमेश की जोड़ी इसे हासिल कर लेगी लेकिन गुजरात की टीम की डेथ गेंदबाजी कमाल की रही जिस वजह गेंदबाजी टीम ने इस मुकाबले को 8 रनों से जीत लिया| रन चेज़ में शुरुआत कोलकाता की भी अच्छी नहीं रही और महज़ 34 रनों पर अपना चार विकेट गंवा दिया|

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला आज हार्दिक पंडया के लिए सही साबित हुआ| शुरूआती झटके के बाद हार्दिक ने पारी को समझदारी से संभाला और अर्धशतक लगाकर टीम को मज़बूत स्थिति में ला दिया लेकिन फिर एक बड़ा कोलैप्स आया और गुजरात की टीम जो बड़े स्कोर की तरफ जा रही थी वो महज़ 156 रन ही बोर्ड पर लगा पाई|

दो महत्वपूर्ण अंक गुजरात टीम के खाते में गए| एक और बार गुजरात ने अपने बनाए टोटल को डिफेंड कर लिया| इन दो अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप का स्थान हासिल कर लिया| क्या कमाल का लो स्कोरिंग गेम देखने को मिला है आज| आंद्रे रसेल जबतक क्रीज़ पर थे मुकाबला पूरी तरह से बराबरी पर खड़ा हुआ था| लगातार तीन हार के बाद कोलकाता की टीम एक बार फिर से जीत के मुहाने पर आकर उससे वंचित रह गई|

19.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! इसी के साथ गुजरात ने कोलकाता को 8 रनों से हरा दिया है| कमाल का रहा ये आखिरी ओवर जहाँ पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद जोसफ ने शानदार वापसी की और अपनी टीम को मुकाबला जिता दिया| इस बार जड़ की गेंद को मिड ऑफ़ पर खेला जहाँ से रन का कोई मौका नहीं बन सका|

19.5 ओवर (0 रन) बाउंसर!! बल्लेबाज़ हुए बीट| अब 1 गेंद पर 9 रन की दरकार| मुकाबला पूरी तरह से गुजरात के पक्ष में चला गया| कोई रन नहीं|

19.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! अब 2 गेंदों पर 9 रनों की दरकार| मुकाबला अभी भी बना हुआ है| पटकी हुई गेंद पर टॉप एज लगकर फाइन लेग की ओर गई गेंद जहाँ से फील्डर ने उसे रोक दिया|

19.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में इस गेंद को खेला| एक ही रन मिल पाया| 3 गेंद 11 रनों की दरकार|

टिम साउदी अगले बल्लेबाज़, 4 गेंदों पर 12 रनों की दरकार..

19.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! बड़ा झटका यहाँ पर कोलकाता की टीम को लगता हुआ!! ये गेम चेंजिंग मोमेंट हो सकता है!! अल्जारी जोसफ के हाथ लगी विकेट| आंद्रे रसेल 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शानदार कैच लॉकी फर्ग्यूसन द्वारा लेग साइड बाउंड्री के पास देखने को मिला!! बाउंसर डाली गई गेंद पर आंद्रे ने फाइन लेग की ओर पुल शॉट खेला| बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद फाइन लेग की ओर हवा में गई जहाँ से लॉकी फर्ग्यूसन ने पीछे की ओर कूदकर एक बेहतरीन कैच पकड़ा| 145/8 कोलकाता| 4 गेंदों पर 12 रन चाहिए| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: WICKET! Andre Russell c Lockie Ferguson b Alzarri Joseph 48 (25b, 1x4, 6x6). KKR 145/8 (19.2 Ov). Target: 157; RRR: 18

19.1 ओवर (6 रन) छक्का! 5 गेंद 12 रनों की दरकार| लो फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा और गेंद रसेल की ताक़त की वजह से लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार निकल गई| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: It's a SIX! Andre Russell hits Alzarri Joseph. KKR 145/7 (19.1 Ov). Target: 157; RRR: 14.4

18.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर होता हुआ!! जड़ में डाली गई गेंद को सामने की ओर उमेश ने खेला| गेंदबाज़ ने उसे पकड़ा| 6 गेंदों पर अब 18 रन चाहिए| आंद्रे रसेल स्ट्राइकर पर होंगे|

18.5 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ आंद्रे रसेल ने खेला, एक रन आया| 7 गेंदों पर 18 रन चाहिए|

18.4 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, दो रन मिल गए| 8 गेंदों पर 19 रन चाहिए|

18.3 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट आंद्रे के बल्ले से आती हुई यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी| 9 गेंदों पर 21 रन चाहिए| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: It's a SIX! Andre Russell hits Yash Dayal. KKR 136/7 (18.3 Ov). Target: 157; RRR: 14.00

18.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर उमेश ने खेलकर एक रन निकाला| 10 गेंदों पर 27 रन चाहिए|

18.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर रसेल ने सिंगल ले लिया| 11 गेंदों पर अब 28 रन चाहिए|

17.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| कोलकाता को जीत के लिए 12 गेंदों पर 29 रन चाहिए|

17.5 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली!!! आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 13 गेंदों पर 29 रन चाहिए|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| 14 गेंदों पर 29 रन चाहिए| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: It's a SIX! Umesh Yadav hits Lockie Ferguson. KKR 128/7 (17.4 Ov). Target: 157; RRR: 12.43

17.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर रसेल ने खेलकर सिंगल लिया|

17.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

17.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन मिल गया|

16.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को उमेश ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया| 18 गेंदों पर 37 रन चाहिए|

16.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.4 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लिया|

16.3 ओवर (6 रन) छक्का! कमाल का शॉट! बल्लेबाज़ ने इसे काफी लेट खेला थर्ड मैन के ऊपर से निकल गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: It's a SIX! Andre Russell hits Mohammad Shami. KKR 118/7 (16.3 Ov). Target: 157; RRR: 11.14

16.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| रन नहीं आया|

16.1 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद, कीपर के हाथ में गई|

15.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! एक सही समय पर बल्लेबाज़ का बिलकुल सही रिव्यु!!! बाल बाल बच गए उमेश!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| फील्ड अम्पायर को बदलना होगा अपना फैसला, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प के बाहर निकल रही थी| आगे आदली गई गेंद को डिफेंड करने गए थे और बीट होते हुए पैड्स पर खा बैठे थे गेंद|

15.5 ओवर (4 रन) चौका! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| जहाँ मारना चाहते थे वहां नहीं गई गेंद| अंदरूनी किनारा लगा और कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई गेंद| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: Umesh Yadav hits Rashid Khan for a 4! KKR 112/7 (15.5 Ov). Target: 157; RRR: 10.8

15.4 ओवर (0 रन) लेग स्टम्प के बाहर की गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला| रन नहीं मिलेगा|

15.3 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

उमेश यादव अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

15.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! राशिद खान ने मावी को चलता किया| विकेट लाइन पर डाली गई गुगली गेंद को हटकर क्रॉस मारने गए बल्लेबाज़| गेंद टर्न होकर अंदर आई और सीधा जाकर मिडिल स्टम्प को उड़ा गई| मावी को चाहिए था कि रसेल को सिंगल दें लेकिन ग़लती कर बैठे बल्ला चलाकर और अपना विकेट गंवा बैठे| 108/7 कोलकाता, लक्ष्य से अभी भी 49 रन दूर| कोलकाता vs गुजरात: Match 35: WICKET! Shivam Mavi b Rashid Khan 2 (4b, 0x4, 0x6). KKR 108/7 (15.2 Ov). Target: 157; RRR: 10.50

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

मैच रिपोर्ट