आईपीएल 2021 (IPL 2021 Final) का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और केकेआर (KKR) के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में होगा. सीएसके अबतक 3 बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है तो वहीं दूसरी ओर केकेआर दो बार खिताब जीत चुका है. सीएसके के पास चौथी बार खिताब जीतने का मौका है तो वहीं केकेआर तीसरी बार खिताब जीतने के करीब है. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में केकेआर और सीएसके साल 2012 में फाइनल में पहुंची थी, जिसमें केकेआर ने धोनी की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा 2014 में केकेआर ने पंजाब को हराकर दूसरी बार खिताब जीतने का कमाल किया था.
अश्विन की गेंद पर नरेन ने लगाया हवाई शॉट, छक्का मानकर खुशी से डांस करने लगी लड़की, लेकिन हो गया 'धोखा'- Video
2012 में सीएसके को हराकर खिताब जीता था केकेआर
2012 के फाइनल में केकेआऱ ने सीएसके (CSK vs KKR IPL Final) के खिलाफ 190 रन का लक्ष्य हासिल करके खिताब पर कब्जा जमाया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे जिसके बाद केकेआर ने आखिरी ओवर में 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया था. केकेआर की ओर से मलविंदर बिस्ला ने 89 रन की पारी खेली थी तो वहीं कैलिस ने 49 गेंदों में 69 रन बनाए थे.
धोनी के पास इतिहास रचने का मौका
फाइनल में सीएसके की कप्तानी करने वाले धोनी (Dhoni) के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है तो वहीं 2 बार चेन्नई टी-20 चैंपियंस लीग का खिताब जीत चुके हैं. धोनी के खाते में बतौर भारतीय कप्तान वर्ल्ड टी-20 का खिताब भी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. धोनी जब केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो बतौर कप्तान टी-20 में अपना 300वां मैच खेलेंगे. टी-20 क्रिकेट के इतिहास में माही ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन जाएंगे. धोनी ने अबतक 299 टी-20 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 176 मैचों में जीत हासिल की है. 118 मैच में हार का स्वाद धोनी को अपनी कप्तानी में चखना पड़ा है.
ये भी पढ़ें
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' पर भारतीय टीम की नई T20 World Cup जर्सी का हुआ दीदार, देखें Video
केकेआर से मिली हार के बाद रोते दिखे ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ के आंखों से भी निकले आंसू, देखें Video
वेंकटेश अय्यर ने एक हाथ से लगाया अजीबोगरीब शॉट, फैन्स बोले- 'वन हैंडेड हेलीकॉप्टर शॉट'
हेटमायर आउट होने के बाद पहुंच गए थे डगआउट में, फिर हुआ ऐसा गजब, अंपायर को बुलाना पड़ा- Video
यह सीजन साबित हो सकता है धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी
धोनी (MS Dhoni) ने वैसे पहले यह कहा है कि अगले साल भी वो सीएसके की टीम में ही नजर आएंगे. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि आगे क्या होगा. मैगा ऑक्शन होने वाला है. उसके बाद किस तरह की रणनीति सामने आएगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. यह मैं नहीं कह सकता कि बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ा रहूंगा या नहीं. माही ने पिछले दिनों यह बात भी की थी कि चेन्नई में वो फैन्स के सामने से विदा लेना चाहते हैं.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .