पाकिस्तान के सिंध और खैबर पख्तूनख्वां प्रांतों में विनाशकारी बाढ़ से 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है. गिलगित-बाल्टिस्तान प्रांत में घिजर नदी के मुख्य चैनल में मिट्टी के प्रवाह से सात किलोमीटर लंबी झील बन गई है. इस नई झील के फटने से घिजर, गिलगित, अस्तोर और डायमर जिलों में भारी बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.