इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने ड्रग्स तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम किया. बैंकॉक से सिंगापुर होते हुए दिल्ली पहुंचे यात्री के दो ट्रॉली बैग से 25 काले पॉलिथीन पैकेट बरामद किए गए. बरामद नशे वाले पदार्थ की जांच में गांजा पाया गया जिसका वजन करीब चौबीस दशमलव आठ किलो था.