IPL 2023: इन 6 टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की जंग, दुआ और जीत के साथ कौन सी टीम करेगी क्वालीफाई , जानिए पूरा समीकरण

IPL 2023 Playoff Qualification Scenarios: प्लेऑफ में कौन सी टीम करेगी क्वालीफाई, कुछ ऐसा बन पड़ा है समीकरण, खासकर आरसीबी, सीएसके, केकेआर, लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच दावेदारी पेश करने का मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
IPL 2023 Playoff Qualification Scenarios: इन 6 टीमों के बीच जंग

IPL 2023 Playoff Scenario: आईपीएल अपने आखिरी पड़ाव पर है. अबतक केवल एक ही टीम है जिसने प्लेऑफ का टिकट कटाया हुआ है. गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल हो गई है. गुजरात टाइटंस ने 13 मैच में 9 मैच में जीत हासिल की और 18 अंक के साथ नंबर वन पर जाकर विराजमान है. इसके अलावा प्लेऑफ में पहुंचने वाली 3 टीमें और कौन सी होगी, इसको लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस समय  सीएसके और लखनऊ के 15-15 अंक हैं. तो वहीं, आरसीबी, राजस्थान और मुंबई के 14 अंक हैं. इसके अलावा केकेआर की टीम 12 अंक के साथ रेस में बनी हुई है. पंजाब को छोड़कर सभी टीमों को 1-1 मैच और खेलने हैं. (IPL 2023 Points Table)

हालांकि पंजाब, दिल्ली और हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की रेस खत्म हो गई है. तो वहीं केकेआर यदि प्लेऑफ में पहुंचता है तो ये चमत्कार से कम नहीं होगा. क्योंकि कोलकाता के पास इस समय 12 अंक हैं और एक मैच इस टीम को और खेलनी है. दूसरी ओर सीएसके, लखनऊ, राजस्थान, आरसीबी,मुंबई और केकेआर में से कोई 3 टीम होगी जो टॉप 4 में अपनी जगह को बना सकती है. ऐसे में जानते हैं इन टीमों के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का क्या है समीकरण. (IPL 2023 Points Table)

सीएसके (15 पॉइंट्स, 13 मैच, NRR  +0.381) - दिल्ली कैपिटल्स से आखिरी मुकाबला

एमएस धोनी (MS Dhoni CSK) की अगुवाई वाली सीएसके की टीम (CSK) को अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेलना है. दिल्ली के खिलाफ जीत ही सीएसके का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ कर सकती है. सीएसके की टीम को हर हाल में आजके मैच में भारी अंतर से जीत हासिल करनी होगी. क्योंकि इस समय लखनऊ के भी 15 अंक हैं. इसके अलावा यदि इस मैच में सीएसके को हार मिलती है, तब भी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है. बस दूसरी टीम लखनऊ, आरसीबी और मुंबई को उनके अगले मैच में हार का सामना करना पड़े.

Advertisement

एलएसजी (15 पॉइंट्स, 13 मैच, NRR  +0.304) -  केकेआर  से आखिली मुकाबला

लखनऊ को अपने आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी. केकेआर के खिलाफ बड़ी जीत के बाद लखनऊ की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है. केकेआर के खिलाफ भारी अंतर के साथ जीत मिलती है तो लखनऊ टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर पाएगी. यदि केकेआर लखनऊ को हरा देता है तो भी लखनऊ के पास प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने का एक मौका होगा. लखनऊ को CSK, RCB या MI के हारने की दुआ करनी होगी. 

Advertisement

आरसीबी (14 पॉइंट्स, 13 मैच, NRR  +0.180) - गुजरात टाइटंस के साथ मुकाबला

पिछले दो मैचों में बड़ी जीत के कारण आरसीबी का रन रेट अच्छा हुआ है. अब अपने आखिरी मैच में आरसीबी की टीम यदि गुजरात को हरा देती है तो टॉप 4 में अपनी जगह बना पाने में सफल हो जाएगी. लेकिन आरसीबी को ये दुआ करनी होगी कि मुंबई इंडियंस की टीम हैदराबाद को बड़े अंतर के साथ हरा पाने में असफल रहे. RCB की रन-रेट MI की तुलना में काफी बेहतर है. इसके अलावा यदि आरसीबी और मुंबई अपने आखिरी मैच को हार जाती है तो नेट रन रेट के कारण आरसीबी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने में सफल हो जाएगा. वहीं, एक ओर समीकरण यह है कि यदि केकेआर लखनऊ को बड़े अंतर से  हराता है और मुंबई ,आरसीबी दोनों अपने मैच हार जाते हैं, ऐसे में नेट रन रेट के की भूमिका यहां अहम हो जाएगी. इसका फायदा आरसीबी को होगा. आरसीबी के पास तीनों टीमों से बेहतर रन रेट है. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस (14 पॉइंट्स, 13 मैच, NRR -0.128) -  SRH से मुकाबला

पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. हालांकि, वे अपने अंतिम मैच में हैदराबाद की टीम का सामना करने वाली है. मुंबई को अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. इसके अलावा मु्ंबई को दुआ करनी होगी कि चेन्नई, आरसीबी और लखनऊ में से कोई एक टीम को उनके आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़े, जिससे मुंबई इंडियंस की टीम हैदराबाद को हराने के बाद 16 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हो जाए.  मुंबई के पास शीर्ष-दो में जगह बनाने का मौका है, बशर्ते सीएसके, एलएसजी और आरसीबी को उनके मैच में हार मिले. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत नसीब हो.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स (14 अंक, 14 मैच, NRR +0.148)

राजस्थान की टीम को अब दुआ करनी होगी कि केकेआर अपने आखिरी मैच में लखनऊ को 103 रन के कम अंतर से हरा दे, या फिर लखनऊ यह मैच जीत जाए. वहीं, हैदराबाद की टीम मुंबई को हरा दे, इसके अलावा गुजरात भी आरसीबी को मैच में 5 रन से ज्यादा के अंतर से हरा पाने में सफल रहे. 

केकेआर (12 पॉइंट्स, 13 मैच, NRR -0.256) -  लखनऊ के साथ मुकाबला 

शीर्ष-4 में प्रवेश करने का मौका पाने के लिए केकेआऱ को न केवल एलएसजी (LSG) को बड़े अंतर से हराना होगा, बल्कि दूसरी टीम के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा. KKR को क्वॉलिफाई करने के लिए ये दुआ करनी होगी कि RCB और MI की टीम को बड़े अंतर से हार नसीब हो.

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final के लिए तीन टुकडों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी भारतीय टीम, यह है कारण
* गावस्कर ने चुने आईपीएल इतिहास के 4 सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इन दिग्गजों का जिक्र नहीं किया

Featured Video Of The Day
Pakistan Attacks Afghanistan BREAKING: पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर Airstrike में अब तक 15 की मौत