IPL 2022 Final Points Table Latest Orange Cap, Purple Cap: आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में पंजाब ने हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया. अब इस सीजन में लीग स्टेज में 70 मैच हो गए. टॉप 4 टीमों ने क्वालीफाई किया. जिसमें गुजरात, राजस्थान, लखनऊ और बेंगलोर की टीम है. गुजरात और राजस्थान की टीम पहला क्वालीफायर मैच 24 मई को खेलेगी. इसके बाद 25 मई को बेंगलोर और लखनऊ के बीच एलिमिनेटर मैच होगा. इसके बाद 27 मई को क्वालीफायर 2 खेले जाएंगे. वहीं आईपीएल 2022 का फाइनल 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
यह पढ़ें- Nitish Rana को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह, आहत होने के बाद किया ऐसा Tweet
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब
आईपीएल 2022 प्वाइंट्स टेबल लिस्ट: (FINAL IPL 2022 Points Table)
आईपीएल 2022 के 70 मुकाबले बीत जाने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम अपने 14 मुकाबलों में 4 हार और 10 जीत के साथ 20 अंक (+0.316) प्वाइंट्स लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर स्थित है. इसके पश्चात् दूसरे स्थान पर , राजस्थान रॉयल्स, तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम है चौथे स्थान पर बेंगलोर की टीम रही है., पांचवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स, छठे स्थान पर पंजाब किंग्स, सातवें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स, आठवें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम, नौवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स और 10वें स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम मौजूद रही है.
यह भी पढें- उमरान मलिक की 'पसली तोड़' गेंद से घायल हुए मयंक अग्रवाल, हो गया ऐसा हाल- Video
हर सीजन आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को टूर्नामेंट के आखिर में ऑरेंज कैप के खास सम्मान से नवाजा जाता है. आईपीएल 2022 के 70 मुकाबले बीत जाने के बाद बात करें इस सीजन अबतक कौन से पांच बल्लेबाज ऑरेंज कैप की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
1. जोस बटलर - 14 मैच में 629 रन (राजस्थान रॉयल्स)
2. केएल राहुल - 14 मैच में 537 रन (लखनऊ सुपरजायंट्स)
3. क्विंटन डिकॉक- 14 मैच में 502 रन (लखनऊ सुपरजायंट्स)
4. शिखर धवन - 14 मैच में 460 रन (पंजाब किंग्स)
5. फाफ डु प्लेसिस - 4 मैच में 443 रन (आरसीबी)
पर्पल कैप लिस्ट:
ऑरेंज कैप की तरह ही हर साल आईपीएल में गेंदबाजी के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को टूर्नामेंट के आखिर में पर्पल कैप से नवाजा जाता है. आईपीएल 2022 के 70 मुकाबले बीत जाने के बाद ये पांच गेंदबाज पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं-
Koo AppTough end to the campaign but we can hold our heads high.We always gave it our all and fought till the very end. Thank you to the management, my teammates and fans for all the support. Grateful for the opportunity to represent this amazing franchise. The learning never stops and we will be back stronger #delhicapitals - Kuldeep Yadav (@imkuldeep18) 23 May 2022
1. युजवेंद्र चहल - 14 मैच में 26 विकेट (राजस्थान रॉयल्स)
2. वानेंदु हसारंगा - 14 मैच में 24 विकेट (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
3. कागिसो रबाडा- 13 मैच में 23 विकेट (पंजाब किंग्स)
4. उमरान मलिक- 14 मैच में 22 विकेट (सनराइजर्स हैदराबाद)
5. कुलदीप यादव- 14 मैच में 21 विकेट (दिल्ली कैपिटल्स)
ये भी पढ़े- जिस दोस्त ने चमकाई उमरान मलिक की किस्मत, अब उसने कुछ ऐसा लिखकर किया रिएक्ट