IND vs NED: इस भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ बॉलिंग करना विराट से भी ज्यादा मुश्किल, नीदरलैंड पेसर बोला

India vs Netherlands: मैच के बाद मीकेरन ने कहा कि रोहित और विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने की तुलना में सूर्यकुमार के खिलाफ गलती करने की गुंजाइश काफी कम है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Ind vs Ned: भारत अब दो जीतों के साथ विश्व कप में मजबूत स्थिति में है
नई दिल्ली:

टीम रोहित ने जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में वीरवार को नीदरलैंड को आसानी से 56 रन से हराकर सेमीफाइनल बर्थ के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया. इस मैच में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने पचासे जड़े. विराट ने लगातार दूसरा अर्द्धशतक जमाया, तो रोहित और सूर्यकुमार यादव भी अर्द्धशतक लगाने में कामयाब रहे, लेकिन मैच का  आकर्षण एक बार फिर से विराट की ही पारी रही. इसके बावजूद पॉल वॉन मीकेरन ने कहा है कि उन्हें विराट के खिलाफ गेंदबाजी करने के मुकाबले सूर्यकुमार को गेंदबाजी करते हुए कहीं ज्यादा दबाव महसूस हुआ. सूर्यकुमार ने सिर्फ 25 गेंदों पर ही 7 चौकों और 1 छक्के से बिना आउट हुए 51 रन की पारी खेली. और वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. 

SPECIAL STORIES:

बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, महिला खिलाड़ियों को मिलेगी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर मैच फीस, लेकिन सवाल है कि...

ब्रेट ली ने चुने T-20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 तेज गेंदबाज, भारत के इस तेज गेंदबाज को रखा पहले नंबर पर

कोहली द्वारा हारिस रऊफ की गेंदों पर मारे गए दो छक्के का स्लो मोशन Video, लूट रहा महफिल, देखें

Advertisement

मैच के बाद मीकेरन ने कहा कि रोहित और विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने की तुलना में सूर्यकुमार के खिलाफ गलती करने की गुंजाइश काफी कम है. हालैंड पेसर बोले कि मैं जानता हूं कि सूर्यकुमार कितने अच्छे हैं. पिछले 12 से भी ज्यादा महीने में मैं समझता हूं कि वह अपने ओपन स्टांस के् साथ सबसे खतरनाक रहे हैं. और रोहित और विराट के मुकाबले उनके खिलाफ गलती की गुंजाइश बहुत ही कम है. ये दोनों ही अपनी ही स्टाइल के पारंपरिक बल्लेबाज हैं, लेकिन सूर्यकुमार की क्षमता अलग है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि रोहित ने कुछ अविश्वसनीय शॉट खेले, लेकिन मैंने सबसे सूर्यकुमार यादव के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मैंने खुद को सबसे ज्यादा दबाव में पाया. मीकेरन ने कहा कि अगर आप थोड़ा सा भी चूक जाते हो, या मामूली गलती करते हो, तो वह आपको पूरी सजा देते हैं. हालांकि, ऐसा बाकी दूसरों के भी साथ है, लेकिन सूर्यकुमार के  खिलाफ गलती नहीं ही चलेगी. मीकेरन ने इस मैच में केएल राहुल का विकेट लेकर नीदरलैंड को अच्छी शुरुआत दिलायी. इस पेसर ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकटे लिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में हो रही भोजन की समस्या पर पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का आया बयान

* ‘BCCI ने बचकाना हरकत की है', Asia Cup 2023 पर जय शाह के बयान को लेकर Shahid Afridi ने उठाए सवाल

आयरलैंड से हारने पर इंग्लैंड की हो रही है किरकिरी, अनुभवी IND क्रिकेटर ने “खेल भावना” का जिक्र कर करी खिचाई

VIDEO: मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

Featured Video Of The Day
Irritable Bowel Syndrome (IBS): लक्षण, कारण, बचाव, घरेलू नुस्खे और इलाज