भारत में मार्क टली की कई रिपोर्ट्स ने तत्कालीन सरकारों के लिए मुश्किलें खड़ी कीं और राजनीति पर असर छोड़ा. इंदिरा गांधी की हत्या की सबसे पहले पुष्टि करने वाले मार्क टली ने बाबरी मस्जिद विध्वंस पर भी बेबाकी से लिखा. किताबों में वो लिखे- भारत में एक तरह का अंधा सेक्युलरिज्म है. यह भी कि- गर्व है पूरे भारत से अपने रिश्ते पर.