IND vs AFG: पहले टी20 शतक के साथ ही विराट कोहली ने बना दिए ये 8 बड़े रिकॉर्ड

Asia Cup 2022, Ind vs Afg: विराट ने 61 गेंदों पर 12 चौकों और 6 छक्कों से नाबाद 122 रन बनाए. बहरहाल, कोहली के बल्ले से तूफानी पारी निकली, तो इसमें कई रिकॉर्ड भी जमींदोज हो गए. चलिए हम आपको बारी-बारी से उन आठ रिकॉर्डों के बारे में बताते हैं, जो इस पारी के साथ ही कोहली के नाम हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Asia Cup 2022, Ind vs Afg: विराट कोहली का बल्ला जब बोलता है, तो रिकॉर्ड भी खुद-बत-खुद बोलते हैं
नई दिल्ली:

जारी एशिया कप (Asia Cup 2022) में वीरवार को विराट कोहली (Virat Kohli) के पहले टी20 शतक के बाद अब फैंस और दिग्गजों की चर्चा का केंद्र विराट हो गए हैं. और इसके पीछे बड़ी वजह है कि कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1019 दिन के बाद कोई शतक जड़ना, जिसे देखने के लिए फैंस की आंखें तरस गयी थीं. और जब यह आया, तो जाहिर है कि सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पर प्रतिक्रियाओं का ज्वार तो आना ही था. विराट ने 61 गेंदों पर 12 चौकों और 6 छक्कों से नाबाद 122 रन बनाए. बहरहाल, कोहली के बल्ले से तूफानी पारी निकली, तो इसमें कई रिकॉर्ड भी जमींदोज हो गए. चलिए हम आपको बारी-बारी से उन आठ रिकॉर्डों के बारे में बताते हैं, जो इस पारी के साथ ही कोहली के नाम हो गए. 

SPECIAL STORIES:  

Virat Kohli का 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक: इतना खराब भी नहीं रहा तीन साल के सूखे का सफ़र

 कोहली के बल्ले से निकला पहला टी20 शतक, तो झूम उठा सोशल मीडिया

आसिफ अली को मिल सकती है यह सख्त सजा, कभी भी आईसीसी कर सकती है ऐलान

1. इस 71वें शतक के साथ ही विराट ने अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली. अब विराट से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर के नाम पर हैं, जिन्होंने 100 शतक जड़े हैं. 

2. कोहली ने 71 शतक बनाने के लिए सभी फौरमेटों में 522 पारियों का सहारा लिया. इससे उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ सबसे तेजी से 71 शतक बनाने का कारनामा किया. सचिन ने अपने 71 शतक के लिए 523 पारियां ली थीं. विराट ने यह काम उससे एक पारी पहले कर दिया.

Advertisement

3. वीरवार को जड़े 71वें शतक के साथ ही कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24000 रन भी पूरे किए. कोहली 522 पारियों में यह कारनामा करनने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए. उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम पर था, जिन्होंने चौबीस हजार का आंकड़ा छूने के लिए 543 पारियां ली थीं. द्रविड़ एक और भारतीय बल्लेबाज रहे, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी.  

Advertisement

4. अब विराट कोहली के खाते में टी20 फौरमेंट में छह शतक जमा हो गए हैं. दुनिया में कोहली के अलावा दो और भारतीय हैं, जिन्होंने ऐसा किया है. रोहित और केएल राहुल के साथ अब कोहली के भी टी-20 में छह शतक हो गए हैं. वास्तव में कोहली अब एशियाई बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से नंबर एक बल्लेबाज  इस मामले में हो गए हैं. बाबर आजम के भी टी20 में छह शतक हैं. कुल मिलाकर कोहली सूची में  दुनिया में नंबर चार पर है. क्रिस गेल 22 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं. 

Advertisement

5. कोहली अब चौथे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सभी फौरमेटों में शतक जड़े हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना ने ऐसा किया है. वहीं, टी20 में कोहली शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज हैं.  रोहित, केएल राहुल, रैना, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा भी टी20 में शतक जड़ चुके हैं. 

Advertisement

6. कोहली द्वारा खेली गयी नाबाद 122 रन की पारी इस फौरमेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उनसे  पहले यह रिकॉर्ड रोहित के नाम पर था, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 118 रन बनाए थे. वहीं, यूएई की जमीं पर खेले गए टी20 मैचो में भी किसी भी बल्लेबाज का यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. 

7. इस शतकीय पारी के दौरान विराट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 3500 रन भी पूरे किए. रोहित के बाद कोहली ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. साथ ही, वह सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. कोहली ने 96वीं अंतरराष्ट्रीय पारी में यह उपलब्धि हासिल की. 

8. करियर के 71वें शतक के साथ ही कोहली के एशिया कप में 1042 रन हो गए हैं. कोहली ने इस मामले में रोहित को पीछे छोड़ा, लेकिन समग्र बल्लेबाजों में वह तीसरे नंबर पर हैं. विराट से आगे सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा हैं. 

यह भी पढ़ें:

आसिफ अली और AFG गेंदबाज के बीच हुई लड़ाई को देखकर शोएब अख्तर भड़के, कहा, मैं वहां होता तो..'

Naseem Shah ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

'बात को देश पे मत लेना..',अख्तर के ट्वीट पर पूर्व AFG क्रिकेट प्रमुख ने किया पलटवार

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10