"दबाव के तहत रहना महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि..." मुंबई के मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने कहा

जारी आईपीएल (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आखिरी मैच बाकी है. और खिलाड़ियों का पूरा ध्यान इसी मुकाबले पर हो चला है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुंबई के पूरी रणनीति अब अपने आखिरी मैच पर हो चली है
मुंबई:

मैदान के हर क्षेत्र में आसानी से बड़ा शॉट खेलने काबिलियत रखने वाले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि दबाव खेल का अहम हिस्सा है और यह खिलाड़ी को बेहतर बनाने में मददगार होता है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आखिरी घरेलू मैच की पूर्व संध्या पर सूर्यकुमार ने कहा कि वह रन बनाये यह नहीं, वह हमेशा दबाव महसूस करते हैं.

SPECIAL STORIES:

IPL के अगले सीजन में हों 2 अहम बदलाव, आकाश चोपड़ा ने सुझाया आइडिया

WTC Final के लिए तीन टुकडों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी भारतीय टीम, यह है कारण

भारतीय टीम के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, ‘दबाव हमेशा बना रहता है. मैं रन बना रहा हूं या नहीं, मैं हमेशा दबाव महसूस करता हूं. अगर कोई कहता है कि दबाव नहीं है तो वह झूठ बोल रहा है. जब आप बल्लेबाजी करने जा रहे हों तो दबाव होना लाजिमी है. आप इस दबाव से कैसे उबरते है, वह आपको बेहतर क्रिकेटर बनाता है.'

मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अभी अगर-मगर के फेर में फंसी है, लेकिन सूर्या इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हम आराम से आज (शनिवार) के मैच देखेंगे और तय करेंगे की रविवार को हमारे हाथ में क्या है तथा हम आगे क्या कर सकते हैं.' ‘मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से जाने जाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘दूसरी टीमें क्या कर रही है इसे छोड़कर इस बात पर ध्यान देंगे कि हम क्या कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारे लिए अपनी योजना से जुड़े रहना और उसके साथ आगे बढ़ना महत्वपूर्ण है.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final के लिए तीन टुकडों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी भारतीय टीम, यह है कारण
* गावस्कर ने चुने आईपीएल इतिहास के 4 सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इन दिग्गजों का जिक्र नहीं किया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Statement On Attack: Kareena और मै कमरे में.. हमले की रात पर पर सैफ का बयान आया सामने