Gautam Gambhir: केकेआर पहुंची IPL 2024 फाइनल में, गंभीर के एंग्री रिएक्शन ने मचाई खलबली, सुहाना और अबराम भी झूमे

Gautam Gambhir Wild Celebration viral, केकेआर के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरा था और 3 विकेट लेने में सफल रहे. केकेआर ने टारगेट को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir Wild Celebration viral

Gautam Gambhir  IPL 2024:  आईपीएल 2024 (IPL 2024)  के पहले क्वालिफायर में केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल (KKR in IPL Final)  में जगह बना ली है. कोलकाता ने चौथी बार आईपीएल फाइनल में जगह बना ली है. बता दें कि हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की थी और केवल 159 रन बनाए थे. केकेआर के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरा था और 3 विकेट लेने में सफल रहे. केकेआर ने टारगेट को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. स्टार्क को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं, इस मैच के दौरान टीम के मेंटर गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था. गंभीर काफी जोश में नजर आए. हमेशा शांत रहने वाले गंभीर इस मैच के दौरान कुछ ऐसे रिएक्शन दिए जिसने फैन्स के बीच चर्चा बटोर ली. 

खासकर गंभीर (Gautam Gambhir Angry celebration viral) का एंग्री रिएक्शन चर्चा का विषय बना, सोशल मीडिया पर गंभीर का यह रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर जब केकेआर की टीम फाइनल में पुहंची तो स्टैंड में मौजूद शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan reaction) और बेटे अबराम की खुशी भी सातवें आसमान पर थी. केकेआर अब 26 मई को फाइनल खेलेगा. 

मैच की बात करें तो हैदराबाद के लिए केवल राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतकीय पारी खेली, इसके अलावा दूसरा बल्लेबाज केकेआर के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर पिच पर रूक नहीं पाया. त्रिपाठी ने 55 रनों की पारी खेली. वहीं, दूसरी ओर केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्य़र और श्रेयस अय्य़र ने अर्धशतक जमाने का कमाल किया. वेंकटेश ने 28 गेंद पर 51 रन तो वहीं, अय्यर ने 24 गेंद पर 58 रन बनाकर केकेआर को फाइनल में पहुंचा दिया. 

ये भी पढ़े-  विराट कोहली नहीं बल्कि IPL 2024 Playoffs में यह खिलाड़ी होगा आरसीबी के लिए गेम चेंजर, वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी

ये भी पढ़े-  पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया

ये भी पढ़े-  IPL की टॉप 2 टीमों में नहीं T२० वर्ल्ड कप खेलने जा रहा एक भी खिलाड़ी, क्या यह पड़ने वाला है भारी?

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Afghanistan Pakistan में फिर जंग, चौकियों पर कब्जा, सब तबाह | Taliban | Taliban Attack