गोरखपुर के गीडा इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर हुए विवाद में घायल युवक की इलाज के 16 दिन बाद मौत हो गई. मृतक हनुमान चौहान के शव के साथ परिजन और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन कर तीन घंटे तक जाम लगाया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव किया.