बडगाम विधानसभा उपचुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP के उम्मीदवार आगा परिवार से हैं. इन दोनों में टक्कर होगी. नेकां ने आगा सैयद महमूद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जो बडगाम में पार्टी के मजबूत जनाधार का प्रतीक हैं. पीडीपी ने आगा सैयद मुंतजिर मेहदी को उम्मीदवार बनाया है, जो आगा परिवार के एक अलग गुट से ताल्लुक रखते हैं.