गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी भारतीय प्लेइंग XI, दो खिलाड़ियों को लेकर हुए कंफ्यूज

Gautam Gambhir India Playing XI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा. भारतीय इलेवन क्या होगी, इसको लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गए हैं.

Advertisement
Read Time: 23 mins
I

Gautam Gambhir India Playing 11: सेंचुरियन में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st Test) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, ऐसे में भारतीय इलेवन (India Playing XI)  क्या होगी, इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. भारत के पूर्व दिग्गज गौतम गंभीर ने भारतीय इलेवन को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर बात की है और 11 खिलाड़ियों का चुनाव किया है जो भारतीय इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. गंभीर ने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को चुना है तो वहीं नंबर 3 पर गंभीर की पसंद कोहली नहीं बल्कि शुभमन गिल बने हैं. वहीं, नंबर 4 पर गंभीर ने विराट कोहली को जगह दी है. इसेक अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को भी इलेवन का हिस्सा माना है. इसके अलावा गौतम गंभीर जडेजा और अश्विन को लेकर थोड़े कंफ्यूज दिखे हैं. गंभीर ने माना है कि दोनों में से किसी एक को पहला टेस्ट मैच खेलना चाहिए. वहीं, गंभीर को लगता है कि पहले टेस्ट में भारत को 4 तेज गेंदबाजों के साथ इलेवन में उतरना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: सुनील गावस्कर ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, कोहली और गिल को लेकर लिया यह फैसला

Advertisement

गंभीर के अनुसार शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज को इलेवन में खेलना चाहिए. वहीं, मुकेश कुमार को गंभीर ने अपनी इलेवन में जगह नहीं दी है. बता दें कि भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू होगा तो वहीं सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा. 

Advertisement

टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है भारतीय टीम

साउथ अफ्रीकी धरती पर भारतीय टीम एक भी टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका से जीत नहीं सकी है. ऐसे में इस बार भारतीय टीम अपने पुराने इतिहास को बदलने की कोशिश करेगी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे. सभी की नजर कोहली और रोहित पर रहेगी. 

Advertisement

गौतम गंभीर ने चुनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा/आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meena Kumari की खातिर क्यों ठुकरा दिया प्राण ने Film Fare Award | Bollywood Trivia | Entertainment