ENG vs AUS: इसलिए स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज को बताया 'ड्रीम कमबैक'

ENG vs AUS: इसलिए स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज को बताया 'ड्रीम कमबैक'

स्‍टीव स्मिथ ने एक साल के प्रतिबंध के बाद मैदान पर वापसी करते ही दो टेस्‍ट शतक ठोक डाले हैं

खास बातें

  • सीरीज के पहले ही मैच में स्मिथ ने दोनों पारियों में लगाए शतक
  • पहली पारी में 144 रन तो दूसरी पारी में बनाए 142
  • कहा- पहला शतक लगाने के दौरान दर्शकदीर्घा में बैठी मेरी पत्नी रो पड़ी
बर्मिघम:

Ashes 2019: एक साल के प्रतिबंध के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने आते ही एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाए. इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस वापसी को  'ड्रीम कमबैक' बताया. स्मिथ ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड (England Cricket team) के खिलाफ 144 रन बनाए और दूसरी पारी में 142 रन बनाए. मैच के बाद स्मिथ ने कहा, 'मेरे लिए यह ड्रीम कमबैक की तरह है. मैंने एक ही टेस्ट में दो शतक पहले कभी नहीं लगाए. यह बेहद खास है. हम पांचवें दिन जिस स्थिति में रहते हुए मैदान पर उतरेंगे उससे भी मैं काफी खुश हूं. मैं शुरुआत में गेंद को उस तरह से मार नहीं पा रहा था जिस तरह से चाह रहा था. मैंने इसके लिए घंटों का इंतजार किया ताकि मैं लय हासिल कर सकूं.'

मैन ऑफ द मैच चुने के बाद क्रुणाल पंड्या ने कहा, जो घरेलू क्रिकेट में करता हूं...

स्मिथ ने कहा कि प्रतिबंध के दौरान परिवार और  दोस्त मेरे साथ खड़े रहे जिससे उन्हें हिम्मत मिली. स्मिथ ने कहा, 'मेरे कई दोस्त और परिवार मेरे साथ रहे और मुझे इस मुश्किल दौर से निकलने में मदद की. मेरी पत्नी दर्शकदीर्घा में बैठी थीं और जब मैंने पहला शतक जमाया तो वो लगभग रो पड़ी थीं.'


टी20 सीरीज पर कब्जे के बाद विराट कोहली ने की वाशिंगटन सुंदर की तारीफ, कही यह बात

स्मिथ और मैथ्यू वेड (110) की बेहतरीन शतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) ने इंग्लैंड के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्‍यों?



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)