CSK vs MI: पूरी तरह हत्थे से उखड़े दिखे रैना, तो सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से बरसे

CSK vs MI, IPL 2021: फैंस सबसे ज्यादा आहत हुए लेफ्टी सुरेश रैना (Suresh Raina) को देखकर, जो पूरी तरह से जंग लगे दिखायी पड़े. ऐसा लगा कि मानों उन्हें पिछले बहुत ही लंबे  समय से नेट पर हाथ नहीं भांजे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CSK vs MI: पूरी तरह हत्थे से उखड़े दिखे रैना, तो सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से बरसे
IPL 2021: बचे हुए मैचों में चेन्नई को रैना से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिर्फ 6 गेंद तक चली रैना की पारी
चार रन बना सके लेफ्टी बल्लेबाज
आउट-ऑफ टच दिखे रैना
नयी दिल्ली:

रविवार से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्ला थामा, तो लंबे समय से सितारों के बल्ले से झमाझम बैटिंग देखने के लिए तरस गए करोड़ों फैंस की बांछें खिल उठीं. लेकिन चंद ओवरों में ही इन फैंस के उत्साह पर पानी फिर गया. चेन्नई के सुपरस्टार एक के बाद एक करके पावर-प्ले में ही पवेलियन लौट गए. सभी ने निराश किया, लेकिन फैंस सबसे ज्यादा आहत हुए लेफ्टी सुरेश रैना (Suresh Raina) को देखकर, जो पूरी तरह से जंग लगे दिखायी पड़े. ऐसा लगा कि मानों उन्हें पिछले बहुत ही लंबे  समय से नेट पर हाथ नहीं भांजे हैं. रैना मारना कहीं ओर चाहते थे, गेंद कहीं ओर जा रही थी. और उनकी पारी सिर्फ छह गेंद तक ही खिच सकी, जिसमें उन्होंने चार रन बनाए. लेकिन फैंस को उनका अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर ये फैंस बुरी तरह से रैना पर टूट पड़े. चलिए देखिए कि फैंस ने कैसे-कैसे कमेंट कसे इस लेफ्टी बल्लेबाज पर.  

फैंस पूरा हिसाब रखते हैं चहते बल्लेबाजों का

ये देखिए रचनात्मक मीम

ये भी पढ़ें 
* CSK vs MI: धोनी सेना के सामने होगी रोहित की सेना, किसमें कितना है दम, जानें टीमों की संभावित XI
* IPL 2021: एमएस धोनी ये प्रचंड हवाई शॉट मुंबई ही नहीं, बाकी टीमों को भी डराने के लिए काफी हैं, Video
* IPL: पहले फेज में बने रिकॉर्ड, किस खिलाड़ी ने जड़े शतक, सबसे ज्यादा विकेट, तेज अर्धशतक, IPL Point Table

Advertisement

यह फैन दूसरे ही असर की बात कर रहा रहा है..पता ही है कि रायुडू को गेंद लगी थी हाथ पर

Advertisement

इन भाई साहब की राय सुन लीजिए

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर Opposition का एकजुट होने की बातें-शोक बंद, Politics शुरू? | Baat Pate Ki